बिजी लाइफस्टाइल और गलत खानपान से अक्सर हमारी बौडी के साथ-साथ हमारी स्किन को भी नुकसान पहुंचता है. और अगर स्किन को नुकसान पहुंचता है तो हमारी पर्सेनेलिटी भी खराब हो जाती है. जब हम लोगों से मिलते हैं तो उनकी सबसे पहली नजर हमारे फेस और स्माइल पर पड़ती है. और अगर हमारे होठ काले हों...होंठों को खूबसूरत बनाने के लिए आप क्‍या नहीं करतीं. लिपस्टिक, लिप बाम, मौश्‍चराइजर और ना जाने क्‍या-क्‍या. लेकिन, होंठों पर लगाये जाने वाले कई प्रौडक्टस खूबसूरत बनाने के बजाय लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकते है. अगर आप भी अपने होठों के फटने या कालेपन से परेशान हैं तो जानिए होममेड तरीके...

होममेड दूध की मलाई से करें होंठों को कालापन दूर

malai

होंठों से रूखापन हटाने के लिए थोडी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी‍ मिलाकर नियमित रूप से धीरे-धीरे होठों पर मालिश करें. आप देखेंगे कि इस घरेलू उपाय से कुछ ही दिनों में आपके होठ मुलायम और गुलाबी होने लगेंगे.

4 टिप्स: खाने के साथ एग व्हाइट स्किन के लिए भी है फायदेमंद

होंठों को कालापन दूर करें नींबू

lemon

क्‍या आप जानते है होंठों को कालापन नींबू से भी दूर हो सकता है. इसके लिए आप निचोड़े हुए नींबू को अपने होठों पर सुबह और शाम को रगड़ें.

शहद से पाएं शाइनी पिंक लिप्स

honey1

शहद के इस्‍तेमाल से कुछ ही दिनों में आपके होंठ शाइनी और सौफ्ट हो जाते हैं. इसके लिए थोड़ा-सा शहद अपनी उंगली में लेकर धीरे-धीरे अपने होंठों पर मलें या फिर शहद में थोड़ा सा सुहागा मिलाकर अपने होंठों पर लगाएं.

8 होममेड टिप्स : ऐसे पाएं दो मुंहे बालों से छुटकारा

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...