‘हैंडबैग’ में आप अपनी जरूरत की हर चीज रखना पसंद करती हैं ताकि जब आप को उस की जरूरत पड़े तब आप तुरंत इस्तेमाल कर सकें. लेकिन क्या आप को पता है कि आप अपने हैंडबैग में जरूरत की चीजों के अलावा और भी कुछ ले कर घूमती हैं? जी हां, आप के पर्स में कई तरह के बैक्टीरिया पैदा होते हैं जो आप को बीमार करते हैं.

एक नई रिसर्च के मुताबिक 90 फीसदी से अधिक हैंडबैग में बैक्टीरिया पनपते हैं, खासतौर पर महिलाओं के पर्स में ऐसा अधिक होता है. रिसर्च में पाया गया है कि रसोई घर, टेबल और बाथरूम जैसी जगहों की तुलना में पर्स में सब से ज्यादा बैक्टीरिया पनपते हैं जो नुकसानदायक होते हैं.

ये भी पढ़ें- जब नींद न आए और बेचैनी सताए, तो अपनाएं ये टिप्स

डेली मेल ने जनरल एडवांस बायोमेडिकल के हवाले से लिखा है कि महिला और पुरुष दोनों में ही संक्रमित रोग फैलने का बड़ा जिम्मेदार उन का पर्स है. हालांकि रिसर्च ये भी कहती है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के पर्स में अधिक बैक्टीरिया होते हैं. रिसर्च के दौरान ये बात भी आई है कि केवल 2.1 फीसदी महिलाएं महीने में एक बार अपना पर्स साफ करती हैं जबकि 81.5 कभी भी अपना पर्स खाली नहीं करतीं.

इन दिनों तो वैसे भी वायरल तेजी से फैल रहा है इसलिए आप स्वस्थ रहना चाहती हैं तो अपने हैंडबैग की सफाई जरूर करें, उस में केवल जरूरत की चीजें ही रखें, वह भी सही तरीके से.

कैसे करें हैंडबैग की सफाई

हलके गुनगुने पानी में लिक्विड साबुन मिक्स कर के हैंडबैग के बाहरी हिस्से की सफाई करें. आप चाहें तो लिक्विड साबुन की जगह पर शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इस से बाहरी हिस्से पर जमी गंदगी दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- जानें कैसे प्रेगनेंसी के लिए खतरा बन सकता है आपका बढ़ता बीएमआई

कभी भी हैंडबैग की सफाई के लिए बेबी वाइव्स, विनेगर और अन्य घरेलू सामग्रियों का इस्तेमाल न करें. खास कर के दाग छुड़ाने के लिए क्योंकि इन प्रोडक्ट्स में कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जिस से कलर खराब होने का खतरा रहता है.

लेदर के पर्स को हलके हाथों से मुलायम कपड़े से साफ करें. आप पेट्रोलियम जेली भी यूज कर सकती हैं.

.  हैंडबैग को ऐंटीबैक्टीरियल जैल से साफ करना एक अच्छा विकल्प है.

.  बैग के कोने की सफाई के लिए टूथपिक का इस्तेमाल करें

.जब बैग की सफाई करें तब तुरंत ही उस में सामान न भरें, उसे कुछ देर खुली हवा में रहने दें.

ये भी पढ़ें- 12 टिप्स: 30 की उम्र में ऐसे बदलें अपनी डाइट नहीं तो होगा नुकसान

क्या न करें

. मेकअप के सामान से अपना हैंडबैग न भरें. हैंडबैग में केवल वैसी ही चीजें रखें, जिन का आप रोजमर्रा के दिनों में इस्तेमाल करती हैं और इन प्रोडक्ट्स को भी एक पाउच में अच्छी तरह से पैक कर के रखें और समयसमय पर इस की सफाई करते रहें.

.  खानेपीने की चीजें बैग में न रखें, खासकर के तब जब आप ने पैकेट खोल दिया है. इस से बैग में चीटियां आ सकती हैं.

. बैग को कहीं भी रखने से बचें. खासकर के वैसी जगहों पर जहां बैक्टीरिया ज्यादा पैदा होते हैं.

.अपने हैंडबैग को डस्टबीन न बनाएं. कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वे अपनी हर चीज को बैग में ही कैरी करती हैं.

ये भी पढ़ें- अपने LIPS की नमी और गुलाबी रंगत बढ़ाने के लिए ट्राय करें ये 10 TIPS

कुछ बातों का ध्यान रखें

.  जब बैग खरीदें तब केवल स्टाइल और डिजाइन पर ध्यान न दें बल्कि मैटेरियल पर भी ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि लेदर की तुलना में कौटन व वूलेन फैब्रिक में बैक्टीरिया जल्दी फैलता है.

.  बैग हमेशा वाटरप्रूफ वाले ही लें, क्योंकि नौर्मल बैग में बारिश के दिनों में बैग के अंदर रखा सामान गीला हो जाता है, जिस की वजह से बैक्टीरिया पैदा होते हैं.

.  बैग खरीदते समय स्ट्रिप्स का ध्यान रखें क्योंकि पतले व हार्ड स्ट्रिप्स से शोल्डर मसल्स पर असर पड़ता है. हमेशा सौफ्ट और चौड़े स्ट्रिप्स वाले बैग खरीदें.

.   बैग के वजन का भी ध्यान रखें क्योंकि कुछ बैग का वजन पहले से ही ज्यादा होता है और जब इस में सामान डाला जाता है तो वह और भी ज्यादा भारी हो जाता है.

. कभी भी हैंडबैग को प्लास्टिक बैग में न रखें. इस से बैग जल्दी खराब हो जाता है. इस के लिए तकिए के पुराने कवर को इस्तेमाल करें या फिर कौटन बैग ताकि गंदगी का प्रभाव न पड़े.

.  जब आप बैग का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं तब बैग का सारा सामान निकाल कर टिशू पेपर डाल कर रखें ताकि बैग का शेप बरकरार रहे और बैक्टीरिया न उत्पन्न हो.

इस बात का ध्यान रखें कि बैग में मौइश्चर न बने, क्योंकि इस से बैक्टीरिया उत्पन्न होते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...