सर्दियों में बंद नाक होने से अक्सर लोग परेशान रहते हैं. इस हालत में सांस लेने में काफी परेशानी होती है, इसके साथ ही घुटन भी होती है. सर्दियों में ये समस्या आम है, इन परेशानियों में दवा लेने से पहले घरेलू उपायों को ट्राई करें.
- लें भाप
नाक बंद होने की सूरत में भाप लेना काफी कारगर होता है. इसके लिए आप गर्म पानी में विक्स डाल दीजिए. विक्स जब पूरी तरह से पानी में घुल जाए तो इस गर्म पानी की ओर चेहरा कर के मोटे कपड़े से ढंक लें और तेजी से लंबी सांस लें. ऐसा करने से आपका नाक खुलेगा और सर्दी से भी काफी आराम मिलेगा.
ये भी पढ़ें- ऐसे डालें बच्चों में हैंडवाश की आदत
2. हर्बल टी का करें प्रयोग
सर्दियों में हर्बल टी काफी फायदेमंद होती है. इसमें दालचीनी, काली मिर्च, तुलसी और रोजमेरी जैसे हर्ब प्रभावशाली होते हैं. समान्यत: आप जो चाय पीते हैं उसमें इन हर्ब्स को डाल लें, आपकी बंद नाक खुल जाएगी.
3. प्याज
प्याज कई ऐसे स्वास्थ्य गुणों से भरपूर होता है जो बंद नाक को खोलने में काफी कारगर होते हैं. नाक बंद हो जाए तो 5 मिनट तक प्याज के छिलके या प्याज को सूंघिए, इसका असर आपको तुरंत ही दिखेगा. आपका बंद नाक खुल जाएगा.
4. करें नींबू का प्रयोग
एक कटोरे में दो चम्मच नींबू के रस में एक काली मिर्च कुट कर मिला लें. इस मिश्रण को नाक के पास लगा लें. थोड़ी देर तक इसे लगाने के बाद अपना मुंह धो लें. इसका असर जल्दी ही आपको दिखेगा.
5. नारियल तेल
नारियल का पिघला तेल लें और उसे एक अंगुली पर ले कर नाक में लगा लें. फिर जोर से सांस लें ताकि ये तेल अंदर तक चला जाए. इसका असर आपको तुरंत देखने को मिलेगा, आपकी नाक तुरंत खुल जाएगी.