भले ही कोरोना काल में लोगों ने जीना सीख लिया है भले ही उन्हें ये लग रहा है कि शायद अब उन्हें कोरोना से डरने की जरूरत नहीं और इसके चलते लोग बेफिक्र होकर बाहर भी निकल रहे हैं.लेकिन ऐसा नहीं है कोरोना ने अभी पीछा नहीं छोड़ा है.कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार बार-बार लोगों से अपील भी कर रही हैं कि कोरोना बचाव के लिए जरुरी है कि आप अपनी सेफ्टी का ध्यान खुद ही रखें क्योंकि अपना बचाव आप खुद ही कर सकते हैं.लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहें हैं और तो और अब सड़कों पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग दिख रही है न ही लोग मास्क पहन रहे हैं इतना ही नहीं इस बीच एक खबर सामने आई है कि जिन लोगों को जरा सा भी सर्दी – जुखाम हो रहा है या वो बिमार हो रहे हैं तो कोविड – 19 वालें मरीजों का पर्चा दिखाकर दवा ले रहे हैं जो भी बहुत ही खतरनाक हो सकता है.
दरअसल मौसम बदल रहा है और सर्दी का मौसम आ रहा है तो जाहिर है ऐसे में सर्दी जुखाम होना आम बात है लेकिन कुछ लोगों में कोरोना का खौ़फ इस कदर भरा है कि वो टेस्ट कराने के बजाय कोविड-19 से संक्रमित लोगों के पर्चे वाली दवाई खा रहे हैं वो भी बिना किसी डॉक्टर के सलाह लिए.लोग बिना डॉक्टर के परामर्श लिए दवाईंयां खा रहे हैं जिसके कारण उनके स्वास्थ्य पर उल्टा असर पड़ रहा है . इसके कारण उनको उल्टी, घबराहट मिचली सी आना चक्कर जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रहीं हैं.ऐसे में लोग अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं और लापरवाही दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सावधान: आपके लिए खतरनाक हो सकता है कोलेस्ट्रॉल
दरअसल बात ये है कि सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमित होने पर ये दवाई खाएं इस तरह का पर्चा वायरल हो रहा है और सबसे बड़ी लापरवाही की बात है कि लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पर्चे पर यकीन करके दवाईंयां खा रहे हैं. मेडिकल स्टोर्स पर विटामिन की टेबलेट या कैप्सूल लेने वाले लोग पहुंच रहे हैं. भले ही लोग कोरोना से बचने के लिए ये कोशिशें कर रहे हैं लेकिन इसका नुकसान ज्यादा हो रहा है और उनकी सेहत पर बहुत बुरा असर हो रहा है. क्योंकि भले ही कोरोना की दवा सही ले रहे हैं लेकिन उन्हें कोरोना है ही नहीं तो ऐसे में दवाई उल्टा असर कर ही है. लोग डॉक्टर से सलाह लिए बिना विटामिन ई,सी और डी की गोलियां खा रहे हैं.गुरुग्राम के डॉक्टर ने बताया कि इन दिनों बहुत से ऐसे मरीज आते हैं, जिन्हें उल्टी या जी घबराने की परेशानी हो रही है. इन लोगों ने बताया कि ये कोरोना से बचने के लिए विटामिन की गोलियां खा रहे थे.
ये भी पढ़ें- कहीं कैंसर न बन जाए कमर दर्द
जब इनसे पूछा गया किसने ये दवा खाने की सलाह दी तो इनका जवाब चौंकाने वाला था. और आप भी उनका ये जवाब सुनकर हैरान परेशान हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी और कुछ रिश्तेदार हैं जिन्होंने ये दवाई खाने को कहा क्योंकि वो खुद भी इसका सेवन कर रहे हैं और कहा कि ये दवा खाने से कोरोना बीमारी होगी ही नहीं और हो भी जाती है तो इस दवा से ठीक हो जाएगा किसी चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता नहीं. इन लोगों ने विटामिन डी की इतनी डोज ले ली कि इनकी सेहत बिगड़ने लगी.
ये भी पढ़ें- क्या सोते वक़्त भी टाइट अंडरगार्मेंट्स पहनते हैं?
तो आप सावधान रहें ऐसे बिना सलाह के कोरोना से संबंधित दवा किसी के कहने पर बिल्कुल भी ना खाएं. साथ ही ये जान लेना भी आवश्यक है कि लोग आजकल कोरोना से बचने के लिए कई तरह के काढ़े का सेवन कर रहे हैं और इन काढ़ों के कारण भी की बीमारियां लोगों को हो रही हैं.खासतौर पर लीवर की बीमारी.ऐसे मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. इसलिए अभी भी वक्त है कि आप सावधान रहें और बीमा किसी डॉक्टर के सलाह के ऐसे ही कोई भी दवा ना खाएं नहीं तो आपको और आपके परिवार को खतरनाक बीमारीयों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपको जरा सा भी लगे की आप कोरोना से संक्रमित हैं तो एक बार जांच अवश्य कराएं और सलाह के बाद ही कोई दवा लें.