लेखक- डा. राकेश सिंह सेंगर

आजकल ज्यादा फसल उत्पादन लेने के लिए जरूरी है कि अच्छी क्वालिटी वाले बीज हों. अगर अच्छी क्वालिटी वाले बीज आसानी से सभी किसानों को मिल जाएं, तो यकीनन उन का उत्पादन अच्छा होगा, इसलिए जरूरत इस बात की है कि जो भी बीज अपने पास उपलब्ध होता है, उस बीज का सुरक्षित भंडारण किया जाए. इस के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है :

* बीज में 8 से 10 फीसदी तक नमी होनी चाहिए- ज्यादा नमी वाले बीज को पक्के फर्श पर फैला कर समयसमय पर उलटपुलट कर सुखा लेना चाहिए. उस के बाद ही भंडारण करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मवेशियों में आईवीएफ तकनीक अपनाने वाली पहली भारतीय कंपनी

* खलिहान क्षेत्र की अच्छी तरह सफाई करें- इस में पुराना हुआ दूसरी किस्म का बीज न हो, इस बात का खास ध्यान रखें.

* खेत के आसपास जो भी खरपतवार दिखाई दे, उन को वहां से हटा कर अलग किसी जगह पर फेंक दें.  मशीनों की भी अच्छी तरह सफाई करनी चाहिए.

* ध्यान रखें कि एक भी दाना रोगजनित नहीं होना चाहिए- बीज के अंदर की सतह पर मिट्टी नहीं होनी चाहिए. मिट्टी में कीटाणु ज्यादा तादाद में होते हैं, इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि बीज कीड़ेमकोड़े व उन के अंडों से मुक्त होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- प्याज व लहसुन में कीट और रोग प्रबंधन

* पुरानी बोरी रोग व कीटों से ग्रसित होती हैं और उन में दूसरी फसल के बीज के मिश्रण होने का डर रहता है, इसलिए बीज को नई बोरी में ही रखना चाहिए. फिर भी अगर पुरानी बोरियों का इस्तेमाल करना हो, तो उन्हें अच्छी तरह से साफ कर कीटनाशक मेलाथियान 5 मिलीलिटर प्रति लिटर पानी व कवकनाशी से उपचारित कर लें.

* बीज का भंडारण ठंडी व सूखी जगह पर करना उचित है, क्योंकि अधिक तापमान पर रखने से कीटों का प्रकोप बीज में अधिक हो जाता है.

* बीज को फर्श के ऊपर लकड़ी के पट्टों की चौखट पर रखें, इस से बीज में हवा लगती रहती है और बीज खराब नहीं होते. साथ ही, बीज की बोरी को 1,000 गेज की पौलीथिन की चादर या बांस की चटाई पर रखना चाहिए, ताकि इन बीजों में नमी न हो.

ये भी पढ़ें- पानी बचाने की मुहिम में कामयाब: उमाशंकर की मेड़बंदी मुहिम

* भंडारण करने के पहले बीज का अंकुरण परीक्षण कराने के बाद उपचारित कवकनाशक से उपचारित कर लें. शोधन उपचार के बाद ही बीज को भंडारण कक्ष में रखना चाहिए.

* भंडारण में बीज के उपचार के लिए एलुमिनियम फास्फाइट की 9 ग्राम मात्रा प्रति टन बीज के हिसाब से प्रयोग करना चाहिए. इस तरह अगर बीज को उपचारित कर के उस का सुरक्षित भंडारण किया जाता है, तो यकीनन अगली फसल के लिए यह अच्छा होगा. साथ ही, अच्छा अंकुरण भी होगा, जिस से किसानों का उत्पादन बढ़ेगा. किसानों को अपने बीज को सुरक्षित रखने की भरपूर कोशिश करनी चाहिए और ऊपर बताई गई बातों पर अगर वे अमल करते हैं, तो यकीनन उन का बीज सुरक्षित रहेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...