हरियाणा सरकार कोरोना को ले कर परेशान है. कहीं ज्यादा मरीज न हो जाएं, इसी को ध्यान में रखते हुए कई तरह की पाबंदी लगा रही है. पाबंदी लगाने की वजह कोरोना ही है.

हरियाणा सरकार सख्ती बरतते हुए दूसरे राज्य के लोगों की आवाजाही पर रोक लगा रही है. वहीं यह भी कहा गया है कि हरियाणा के लोग दिल्ली में अगर काम कर रहे हैं तो वहीं रहें. यहां न आएं.

इस तरह का फरमान सुन लोग सकते में हैं. वहीं दूसरी सब से बड़ी परेशानी यह कि अब हरियाणा से दिल्ली में सब्जियां नहीं आएंगी यानी हरियाणा सरकार ने सब्जियों के आने पर  रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का शिकार हो किसान

ऐसे में उम्मीद है कि दिल्ली में सब्जियों के भाव और ज्यादा बढ़ जाएं.

हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री लोगों के आनेजाने के लिए पास बनाना बंद करें. वजह, भले ही बार्डर सील हैं, लेकिन पास मिलने के कारण लोगों को रोका नहीं जा रहा है, इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री से कर्मचारियों को दिल्ली में ही रखने की मांग की है.

दिल्ली के सिंधु बार्डर पर हरियाणा प्रशासन को अलर्ट किया गया है. अगर कोई सब्जी ले कर आता है तो उस पर भी मामला दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-#lockdown: किसानों का दर्द सुनेगा कौन
हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज ने यह भी कहा कि दिल्ली में काम कर रहे कर्मचारी, जो हरियाणा में रहते हैं, वो कोरोना कैरियर बने हुए हैं. यह चिंता का विषय है.

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि दिल्ली के कर्मचारी जो हरियाणा में रहते हैं, उन के लिए पास न बनाए जाएं, उन्हें दिल्ली में ही रखने की व्यवस्था की जाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...