रिश्ता कोई भी हो, जीवन में हमेशा मिठास लाता है. चाहे वह मातापिता से हो या किसी रिश्तेदार से. कभीकभी गलतफहमी के कारण मधुर रिश्तों में भी कड़वाहट आ जाती है, जो जीवन के खूबसूरत लमहों को उदास बना देती है. रिश्ते बड़े नाजुक होते हैं. ये कच्चे धागे की तरह होते हैं, जो टूट तो पलभर में जाते हैं, लेकिन इन्हें जोड़ने में सालों लग जाते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि किशोर रिश्तों की नाजुकता को समझें.

यदि मातापिता का जन्मदिन और मैरिज ऐनिवर्सरी हो तो आप अपनी सहूलत और संसाधनों के अनुसार इसे अच्छी तरह मनाएं और इस अवसर पर अपने रूठे रिश्तेदारों को भी बुलाएं. इस से रिश्तों में प्यार और अपनापन बढ़ता है.

जन्मदिन और ऐनिवर्सरी साल में सिर्फ एक ही बार आती है. आप को सब का दिल जीतने का इस से अच्छा मौका नहीं मिल सकता. मातापिता का जन्मदिन और ऐनिवर्सरी मनाने के कई अच्छे तरीके हैं. इस दौरान आप घर पर एक सरप्राइज पार्टी भी रख सकते हैं और उस में रिश्तेदारों को इन्वाइट कर उन के और मातापिता के बीच की अहम की दीवार को गिरा सकते हैं, लेकिन याद रखें, आप अपने मातापिता यानी दोनों की भावनाओं को ध्यान में रखें और दोनों के रिश्तेदारों को आमंत्रित करें. आप पार्टी में कुछ ऐसे मनोरंजक गेम्स रख सकते हैं, जिन्हें खेलने से सब का मन खुश हो और सब मिल कर एकदूसरे के साथ खूब मनोरंजन करें.

दिल्ली में रहने वाले चेतन के पिताजी की करीब 2 साल से कुछ घरेलू झगड़ों की वजह से अपने बड़े भाई से अनबन चल रही थी. दोनों परिवारों का एकदूसरे के यहां आनाजाना बिलकुल बंद था. चेतन को इस बात से बड़ी ठेस पहुंचती थी. आखिरकार उस ने अपने पिताजी के जन्मदिन पर पिताजी और ताऊजी के बीच पड़ी दरार को मिटाने की ठान ली.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...