फेसबुक आज लड़कियों को फंसाने का सब से बड़ा और आसान तरीका बन गया है और सैंकड़ों अकेली लड़कियां बोरियत दूर करने के लिए लडक़ों को फ्रैंड बना लेती हैं जो दिखने में अच्छेे लगते हैं और मैसेज भेजने की कला जानते हैं. दिल्ली की एक 16 वर्ष की लडक़ी ऐसे ही फंसी और एक अनजान युवक से मिलती ही नहीं रही उस से प्रैग्नैंट भी हो गई. उस लडक़ी को लडक़े की शक्ल और फेसबुक प्रोफाइल के अलावा कुछ नहीं मालूम था और जब तक उसे पता चला कि वह प्रैग्नैंट वह लडक़ा कहीं और हाथ मारने चला गया था.

यह लडक़ा अब पुलिस वालों द्वारा उसे उसी के बनाए ट्रैप के कारण पकड़ा गया है पर वह 16 साला लडक़ी तो ङ्क्षजदगी भर एक दाग लिए घूमेगी. फेसबुक की पहुंच ही ऐसी नहीं है कि लाखों इस के जाल में फंस रहे हैं, यह शातिरों को पहचान कर उन के नाम उन तक पहुंचा सकता है जो भोलेभाले हैं. फेसबुक ने ऐसे कंप्यूटर सौफ्टवेयर तैयार कर लिए हैं जो हरेक का अपना प्रोफाइल बना लेते हैं और फिर किस के साथ किस शहर में उसे जोड़ा जाए उस की सलाह देना शुरू कर देते हैं.

य भी पढ़ें- मोदी का नया कैबिनेट, भानुमती का फुस्स कुनबा

फेसबुक बारबार कहना शुरू कर देता है कि इतने सारे लोग आप से दोस्ती कर सकते हैं और कोई भी साधारण जना ट्रैप में फंस कर 4-5 या 8-10 को फ्रैंड बना लेता है और फिर चस्का पड़ जाता है कि जितने ज्यादा फ्रैंड बनाओ, जितने फौलोअस बढ़ाओ. इस चक्कर में तरहतरह की पिक्चर्स डाली जाती है, तरहतरह की झूठी कहानियां सुनाई जाती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...