हर देश अपने सैनिकों की इज्जत के प्रति बहुत सतर्क रहता है. सेना में सैनिकों के साथ चाहे कैसा भी बरताव किया जा रहा हो लेकिन जनता के मन में यह छवि बैठाई जाती है कि देश सैनिकों के लिए बहुतकुछ कर रहा है क्योंकि वे ही देश को दुश्मनों से बचाते हैं. इसीलिए जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीनियों द्वारा भारतीय सैनिकों के साथ मुठभेड़ का विषय उठाते हुए ‘पिटाई’ शब्द का इस्तेमाल किया तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार को राहुल गांधी की आलोचना करने का अवसर मिल गया.

राहुल गांधी असल में बात कर रहे थे कि जब भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों से ठंड के दिनों में हिमालय की ऊंची सरहदों में मुठभेड़ कर रहे थे, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया में चीनी नेता शी जिनपिंग के साथ फोटो खिंचा रहे थे, भारत-चीन मुद्दे को उठाने की हिम्मत नहीं कर रहे थे.

जब से नरेंद्र मोदी ने कहा है कि चीन न भारत में घुसा है, न कभी घुसेगा, तब से वे चीन के बारे में आमतौर पर चुप रहते हैं. भारत-चीन झड़पों पर सरकार ने टिकटौक ऐप को तो बंद कर रखा है पर इस के अलावा चीन के खिलाफ कोई और मोरचा खोला हो, ऐसा नहीं लगता. चीनी सामान के बहिष्कार के नाम पर एकदो साल चीन की बिजली की लडिय़ों को कम इस्तेमाल किया गया वरना तो उस का आयात बढ़ ही रहा है, घट नहीं.

चीन के साथ दोस्ती और शत्रुता 1947 से ही चलती आ रही है क्योंकि उत्तरी सीमा पर विवाद रहा है. भारत का तिब्बत पर सीधा शासन कभी नहीं रहा. हालांकि, कुछ समय तक भारत की तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने वहां अपने सैनिक तैनात किए थे. लेकिन इस तरह तो भारतीय सैनिक ब्रिटिश सरकार के राज के कारण चीन में काफी सालों तक जमे रहे. इस का मतलब यह नहीं था कि भारत का चीन पर कब्जा था. तिब्बती राजा समयसमय पर उत्तर में हमले करते रहे थे, इसलिए हमारी सीमा वहां है और कैसी है, यह कभी पक्का नहीं रहा. चीन ने 1962 में भारी हमला कर काफी जमीन, जिसे ब्रिटिश भारत के दौरान से भारत अपनी मानता रहा है, हथिया ली और आज तक वह विवाद नहीं सुलझा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...