ऊंचे मकानोंचमचमाती सड़कोंविशाल कारखानोंफैलते शहरोंरेलोंहवाईजहाजोंभरपूर खानेपीने व पहनने के सामान के बावजूद आज दुनियाभर की जनता एक भय से भरी हुई है. आज कमी है सही नेताओं की. हर देश अपने यहां युवाभरोसेमंद नेता का अभाव ?ोल रहा है. हर नेता के न केवल पांव कीचड़ में सने हुए हैं बल्कि वह नाक तक गंदे पानी में डूबा भी है. कोई भी देश ऐसा नहीं जहां लोग रात में चैन की नींद सोते होंगे क्योंकि उन का नेता सब संभाल लेगा.

अमेरिका सब से समृद्ध देश है पर उस का भरोसा न आज का बूढ़ा होता राष्ट्रपति जो बाइडेन पैदा करता है न पिछला डोनाल्ड ट्रंप करता था. गलत फैसलों से अमेरिका चर्च का गुलामसंकीर्णवादी सा बन रहा है और वहां वे स्वतंत्रताएं धीरेधीरे खत्म हो रही हैं जिन पर गर्व किया जाता था.

चीन के नेता शी जिनपिंग दिखने में चाहे जितना सौम्य लगेंउन की सरकार बेहद क्रूर है. कोविड में उस ने जो तानाशाही अपनाई है उस से जनता भयभीत है. चीन की प्रगति की गति रुक गई है.

रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन ने रूस को एक छोटे से देश यूक्रेन के साथ अनावश्यक युद्ध में ?ांक दिया और इस चक्कर में पूरे यूरोप को सैनिक तैयारी फिर से करने को मजबूर कर दिया. रूसी जनता अब सेना में शामिल नहीं होना चाहती और अकेले कजाखिस्तान में

90 हजार रूसी युवक शरण ले चुके हैं ताकि इस गलत नेता के गलत युद्ध में उन्हें जुड़ना न पड़े.

इंगलैंड के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी कोई संतोष देने वाले नहीं हैं. फ्रांस के मैक्रों की हालत ढुलमुल है. इटली और स्वीडन दक्षिणपंथीजो कट्टरपंथी भी हैंके हाथों में हैं जहां धौंस चलती हैशांति या सौहार्द नहीं.

भारत का तो कहना क्या. पिछली यूपीए सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी थी तो यह सरकार मंदिर उद्योग के अलावा बाकी सब को तारतार कर रही हैसमाज को तोड़ रही हैरातदिन हिंदूमुसलिमहिंदूमुसलिम करती रहती है. नरेंद्र मोदी पर भरोसा कट्टर हिंदू समर्थक ही करते हैं. उन की पार्टी का एक ही एजेंडा है- धर्म का धंधा.

जापानअफ्रीकाआस्ट्रेलिया कहीं का नाम ले लेंकहीं भी ऐसा नेता नहीं है जिस पर कुछ भरोसा किया जा सके. ऐसा कोई उद्योगपति नहीं बचा जो अपने मुनाफे के बाहर जनता का भला सोच रहा हो. एलन मस्कबिल गेट्समार्क जुकरबर्ग आम लोगों के दिमाग को जकड़ रहे हैंबहका रहे हैंउन्हें नया सोचने की जमीन नहीं दे रहे बल्कि भड़का कर एकदूसरे से लड़ने की जमीन मुहैया कर रहे हैं.

सारी दुनिया आज कैमरों के चंगुल में है और कैमरे उन के हाथों में हैं जिन्हें सिर्फ काला दिखता है और वे हर सफेद कपड़े वाले को रंगा हुआ सम?ाते हैं और रंगा साबित करने का टूल हाथ में रखते हैं.

 अच्छे युवा नेताओं के अभाव के पीछे इंटरनैट की कारस्तानी है जिस ने दुनिया को एक तो किया पर शांतिसद्भाव के लिए नहीं. इस ने समाजपरिवार को तोड़ने और गालीगलौज दूरदूर तक भेजने के लिए भी प्लेटफौर्म दिया है. इंटरनैट ने लोगों को अंतर्मुखी बना डाला. बच्चे होते ही पड़ोसियों की तो छोडि़एभाईबहनमातापिता को भी भूलने लगे हैं. वे और उन का मोबाइल जिस पर वे एकदूसरे पर भड़ास ज्यादा निकालते हैंदूसरों के आगे दोस्ती का हाथ कम बढ़ाते हैं.

इंटरनैट ने और मोबाइल व लैपटौप ने एक पीढ़ी पैदा कर दी है जो दूसरों की चिंता ही नहीं करती क्योंकि आज के लोग आंख उठा कर दूसरों को देखते ही नहीं. इस पीढ़ी के लोग 24 घंटे में से 8 घंटे सोते हैं जबकि 8 घंटे स्क्रीन पर आंख गड़ाए रहते हैं और उन्हें वही भाता है जो भड़काऊ होगालियों से भरा हुआ होघृणा सिखाता होछिपने की छूट देता हो और दूसरों की गंद को बाहर सड़क पर एक्जीबिट करने का मौका देता हो.

इंटरनैट आज नेता बना हुआ है आंधी की तरह का जो सब को उड़ा ले जा रहा हैतोड़ रहा हैगिरा रहा है और नेता के गुण किसी में पनपेंइस से पहले वह उस को बाहर ले जाता है. इस इंटरनैट युग की चलती हवा में कोई नेता नहीं बच रहा.                        

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...