राहुल गांधी का कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ना एक तरह से भाजपा के उस दुष्प्रचार की जीत है जिसमें वह कई सालों से लगी थी. भारतीय जनता पार्टी को राहुल गांधी से बहुत ज्यादा खौफ था. 2019 के पूरे चुनाव अभियान में नरेंद्र मोदी का निशाना राहुल गांधी ही रहे. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी भारी बहुमत से जीते पर उस का कारण नई जमती वर्णव्यवस्था की कंटीली झाड़ है जिस को नरेंद्र मोदी ने खूब भुनाया.

भाजपा को गांधी परिवार वाली कांग्रेस से डर स्वाभाविक है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस दोनों ऊंची जातियों की पार्टियां हैं और उन के वोटबैंक के मैनेजर एकजैसे ही लोग हैं. जो परिवार कल तक कांग्रेसी की सफेद टोपी लगाए घूम रहे थे आज कांग्रेस को कोसते हुए भगवा अंगोछा पहने रोब झाड़ रहे हैं. राहुल गांधी को मजबूर किया गया कि वे मंदिरों में जाएं, तिलक लगाएं, जनेऊ दिखाएं, अपने को श्रेष्ठ ब्राह्मण सिद्ध करें. यह उन की खुद की पार्टी के नेताओं ने किया और वे पार्र्टी नेता उसी तरह के तिलकधारी, पूजापाठी, संतों महंतों के चेले हैं जैसे भाजपा नेता हैं.

ये भी पढ़ें- फिर बिगड़े प्रज्ञा ठाकुर के बोल…

राहुल गांधी कांग्रेस के इन नेताओं को फूटी आंख नहीं सुहाते जबकि उन्हें जो भी नेतागीरी या सत्तासुख मिल रहा है वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मेहनतों का परिणाम है.

कांग्रेस के पूजापाठी नेताओं को भाजपाई लगातार भड़काते रहते हैं. राहुल के खिलाफ बनाए माहौल में इन कांग्रेसियों का बड़ा हाथ है. जहां सोनिया ने दलितों, पिछड़ों, किसानों, औरतों के मुद्दे लिए, वहीं ये नेता सिर्फ अपने बेटों को कांग्रेस की राजनीति में फिट करने में लगे रहे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...