सौजन्य: सत्यकथा
कैरोल उर्फ पिंकी मिस्किटा और जिको मिस्किटा एकदूसरे को न सिर्फ दिलोजान से प्यार करते थे, बल्कि शादी भी करना चाहते थे. महाराष्ट्र में मुंबई से अहमदाबाद की ओर जाने वाले हाईवे पर एक शहर है पालघर. पालघर में एक इलाका है मनोर, इसी इलाके में 3 फरवरी, 2022 की शाम के करीब साढ़े 5 बजे वाघोबा के रहने वाले नामदेव ने हाईवे के करीब से गुजरने वाले नाले में 2 बड़े पाइप के बीचोंबीच एक इंसान की लाश फंसी देखी. वह लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी. उस से तेज दुर्गंध आ रही थी.
नामदेव ने देर नहीं की और तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर के इस की सूचना दे दी. पुलिस कंट्रोल रूम से होते हुए बात पालघर पुलिस तक पहुंच गई, क्योंकि वह इलाका पालघर पुलिस के क्षेत्र में ही पड़ता है. अगले कुछ मिनटों में पालघर थानाप्रभारी इंसपेक्टर विष्णु भोए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और लाश को नाले से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लेने का काम शुरू कर दिया.
थानाप्रभारी भोए ने देखा कि लाश पर चाकुओं से वार किए जाने के निशान थे, उस का चेहरा किसी भारी चीज से इस तरह कुचला गया था, जिस से पहचानने में नहीं आ रहा था. वैसे भी चेहरे समेत जिस्म का एक बड़ा हिस्सा मछली और दूसरे जलीय जीव कुतर चुके थे. लेकिन कदकाठी व पहनावे से लग रहा था कि मरने वाली एक नौजवान युवती होगी.
लाश जिस तरह से सड़ चुकी थी, उस से यह बात भी साफ थी कि ये लाश पानी में पिछले कई दिनों से पड़ी रही होगी इसीलिए वह सड़ कर फूल चुकी थी. लाश के बारे में जानकारी पा कर इलाके की एसडीपीओ नीता पाडवी भी मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने क्राइम व फोरैंसिक टीमों को भी मौके पर बुला लिया.