यह लीजिए! अब बिहार में रंगदारों के निशाने पर पुलिस के आला अफसर भी आ गए हैं. अब तक कारोबारी, इंजीनियर, डाक्टर, ठेकेदार आदि से ही लाखों-करोड़ों रूपए की रंगदारी वसूली की बातें सामने आती थीं, अब अपराधियों ने पुलिस के डीआईजी से ही रंगदारी मांग ली है. वह भी पूरे 20 लाख की. रंगदारी मांगने वाले ने डीआईजी से कहा कि वह रिटायर हो रहे हैं और रिटायरमेंट के बाद सरकार से मिलने वाली रकम में से आधा उसे दे दिया जाए. वही दिलचस्प बात यह है कि सरकार ने डीआईजी को धमकी देने वाले को पकड़ने के बजाए डीआईजी का ही ट्रांसफर कर दिया है.
बिहार के कोसी रेंज के डीआईजी चंद्रिका प्रसाद के मोबाइल फोन पर किसी ने फोन कर कहा कि 20 लाख रूपये दो, नहीं तो बम से उड़ा दिया जाएगा. फोन करने वाले ने अपना नाम आजम खान बताया और यह भी कहा कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इस मामले में डीआईजी साहब ने पहले अपने विभाग के अफसरों को चिट्ठी लिख कर पूरी जानकारी दी और उसके बाद सहरसा के सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दिया.
सहरसा के एसपी अश्विनी कुमार ने बताया कि डीआईजी की चिट्ठी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. डीआईजी ने चिट्ठी में लिखा है कि 24 जून की दोपहर को डेढ़ बजे के करीब उनके मोबाइल पर फोन आया कि और दूसरी तरफ से आवाज आई-‘ मैं काला चश्मा वाला ब्रह्मदेव का बेटा गंध्यिा बोल रहा हूं.’ डीआईजी ने पूछा कि क्या बात है? उसके बाद आवाज आई-‘ मैं आजम खान बोल रहा हूं और मैं तुम्हारे समूचे परिवार को अच्छी तरह से जानता हूं. फिलहाल 20 लाख रुपये पहुंचा दो और रिटायर करने के बाद मिलने वाल रकम में से आधी भी पहुंचा देना. अगर रुपया नहीं दिया, तो तुम्हें बम से उड़ा दिया जाएगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन





