जून महीने के रांची में हुई हत्याओं का औसत देखें तो हर रोज एक हत्या हुई है. जी हां, चौंकाने वाला तथ्य है पर रांची जिले में 28 दिनों में 28 हत्या हो चुकी है. पिछले नौ दिनों के भीतर 22 लोग मारे जा चुके हैं. ज्यादातर मामलों में खुलासा नहीं हुआ है और जांच परिणाम शून्य पर अटका पड़ा है. आलम यह है कि हत्या दर हत्या से जहां आम लोग दहशत में हैं, वहीं अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं.

तारीख दर तारीख जून में हुई हत्याएं

2 जून - रातू थाना क्षेत्र में सुखदेव नगर निवासी गोवर्धन साहू की गोली मार कर हत्या.

7 जून - तुपुदाना के मंगल बाजार में दो लोगों की हत्या

9 जून - कांके में एक निजी कंपनी के एजेंट अभिषेक की गोली मार कर हत्या. सिकिदिरी थाना क्षेत्र में नवविवाहिता जयंति देवी की हत्या.

14 जून - चान्हों में मुनिया देवी की हत्या.

20 जून- मेसरा आपी क्षेत्र में नसीम अंसारी की हत्या.

21 जून- खलारी थाना क्षेत्र में दुखन गंझू और आफताब की हत्या.

21 जून- रातू में डायन बिसाही के आरोप में दंपत्ति की हत्या.

21 जून-नगरी में अज्ञात का शव मिला जिसकी हत्या की आशंका जाहिर की गई.

21 जून-सदर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में छठी मंजिल से फेंक कर नवजात की हत्या.

22 जून- लापुंग थाना क्षेत्र में सगे भाइयों अमित लोहरा और किसुन लोहरा की गोली मार कर हत्या.

23 जून- लापुंग थाना क्षेत्र में दो नाबालिगों की गोली मार कर हत्या.

25 जून - सोनाहातू थाना क्षेत्र में प्रेमी मुकेश महतो ने की प्रेमिका की चाकू मार कर हत्या.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...