कोरोना की महामारी से दहशत का माहौल है. इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए दुनिया की करीब एक तिहाई आबादी अपने घरों में कैद हो चुकी है.अभी तक इस बीमारी का कोई पक्का इलाज नहीं मिल पाया है. मगर इस बीच नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल लेविट की एक भविष्यवाणी लोगों को कुछ राहत दे सकती है.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बायोफिजिसिस्ट और नोबेल पुरस्कार विजेता माइकल लेविट ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग ने दुनिया को एक बूस्टर शॉट दिया है जो इस समय महामारी से लड़ने के लिए जरूरी है.इसलिए कोविड-19 का कहर जल्द ही खत्म हो जाएगा.मरने वालों की संख्या में वृद्धि की दर अगले सप्ताह और भी धीमी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें#coronavirus: औनलाइन एजुकेशन में इंटरनेट ही आड़े, बच्चे हैं परेशान तो करें ये काम

रसायन विज्ञान में 2013 का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले लेविट ने इससे पहले चीन में महामारी के बारे में भविष्यवाणी की थी.उन्होंने कहा था कि चीन में यह महामारी विनाशकारी प्रकोप लेकर आएगी.माइकल ने कई अन्य विशेषज्ञों से पहले ही इसकी भविष्यवाणी की थी.माइकल लेविट वही हैं, जिन्होंने भविष्यावाणी की थी कि चीन में कोरोना से सवा तीन हजार लोग मरेंगे.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: मिला अपनों का साथ

माइकल लेविट ने 'द लॉस एंजिल्स टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि हमें कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए जो करना चाहिए, वो हम कर रहे हैं। हम सब ठीक होने जा रहे हैं. अब परिस्थिति उतनी भयावह नहीं है, जितना कि चेताया जा रहा है.भले ही कोरोना के बढ़ते मामलों की संख्या परेशान करने वाली है, मगर धीमी वृद्धि से इस बात के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के कारण इस वायरस को बढ़ने और फैलने का रास्ता नहीं मिल रहा है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक साढ़े चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और करीब 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...