– फुट कौर्न को ठीक करने के लिए कच्चे पपीते का छोटा सा टुकड़ा घिस कर उस का जूस निकाल लें. रुई को उस में डुबो कर कौर्न पर रखें और बैंडेज लगा दें. रातभर ऐसे छोड़ने के बाद सुबह बैंडेज हटा कर प्यूमिक स्टोन से रगड़ लें. ऐसा रोजाना करें.

– पिसे हुए मसालों की अपेक्षा खड़े मसालों को स्टोर करें. जरूरत के हिसाब से उन्हें पीसते रहें. खड़े मसाले इतनी जल्दी खराब नहीं होते जितनी जल्दी पिसे हुए मसाले. साथ ही, ताजे पिसे मसालों का जायका भी लाजवाब होता है.

– पुरुषों को ज्यादा पसीना आता है इसीलिए नहाने के लिए बैक्टीरियारोधी साबुन का प्रयोग करें. इस से शरीर के बैक्टीरिया मर जाते हैं और पसीना कम बनने से शरीर से बदबू नहीं आती है.

– कौकरोच से छुटकारा पाने के लिए 3 भाग बोरेक्स में 1 भाग चीनी मिलाएं तथा जहां कौकरोच दिखाई देते हैं वहां इस का छिड़काव कर दें. इस से कुछ ही घंटों में कौकरोच भाग जाएंगे.

– अपने घर को एक अलग रूप देने के लिए अजीब, अपरंपरागत और अनोखी चीजें खरीदें. विभिन्न प्रकार के रंगों और आकारों का उपयोग करें.

– संतरे के छिलकों का पाउडर और दूध का पेस्ट बना कर आंखों के नीचे लगाएं, इस से आंखों के नीचे के काले धब्बे और सूजन ठीक हो जाएगी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...