गुण
अगर किसी में गुण होंगे तो वे अपनेआप सामने आ जाएंगे. कस्तूरी को अपनी उपस्थिति कसम खा कर नहीं साबित करनी पड़ती.
प्रेम
यह कहना कि तुम एक व्यक्ति को आजीवन प्रेम करते रहोगे, यह कहने के समान है कि एक मोमबत्ती जब तक तुम चाहोगे, जलती रहेगी.
धन
धन ऐसा अथाह समुद्र है जिस में सम्मान और सत्य सभी डुबोए जा सकते हैं.
तलाक
तलाक के माने सिर्फ यही हैं कि लोकतंत्र दो व्यक्तियों के बीच में सफल नहीं हो सका.
चिंता
अतीत की चिंता मत करो, उसे भूल जाओ. बीती हुई बात में चिंता से सुधार नहीं हो सकता.
भलाई
जो व्यक्ति दूसरे की भलाई चाहता है उस ने अपना भला पहले ही कर लिया.
गलती
खुद को जाने बगैर दुनिया को जानने का दावा करना सब से बड़ी भूल है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...