हमारे मित्र जबलपुर में रहते हैं. उन की बेटी अपने पति व 2 बच्चों के साथ नागपुर में रहती है. दामाद आर्मी में हैं और हमेशा दौरे पर रहते हैं. सो, बेटी ने अपनी मम्मी को कुछ समय के लिए अपने पास नागपुर बुला लिया था.
मित्र औफिस में मीटिंग में थे कि उन्हें हार्ट अटैक पड़ा और मृत्यु हो गई. मित्र के दोस्त ने दामाद को समाचार भेजा. वह तुरंत नागपुर गए और टैक्सी से अपनी पत्नी, दोनों बच्चों व सास को ले कर जबलपुर के लिए चल दिए.
टैक्सी जबलपुर से लगभग 50-55 कि.मी. की दूरी पर थी कि तेज गति के कारण वह एक खाई में गिर गई.
मित्र की पत्नी को काफी गंभीर चोटें आईं और उन्हें आईसीयू में भरती कराना पड़ा जबकि बेटी की मृत्यु हो गई. इस तरह पिता व बेटी की अरथी एकसाथ उठी.
कांति जैन, कानपुर (उ.प्र.)
 
मैं बाजार गई थी और एक दुकान में शौपिंग कर रही थी. एक बुढि़या आ कर भीख मांगने लगी. मैं उसे 10 रुपए देने लगी, तभी दुकानदार ने उसे भगा दिया. मुझे बहुत खराब लगा. 
मैं ने कहा, ‘‘भैया, ऐसे इस बुढि़या को क्यों भगा दिया? इस की औलादें कितनी खराब हैं जो इस बुजुर्ग को रख नहीं सकतीं?’’
दुकानदार ने कहा, ‘‘बहनजी, आप को कुछ नहीं पता. यह संपन्न घर की है. 
4-4 बेटे हैं जो इसे रखने को तैयार हैं पर बुढि़या की आदत खराब है. दिनभर भीख मांग कर पैसा इकट्ठा करती है और पास में दारू की दुकान है, वहां शाम को दारू पी कर इधरउधर पड़ी रहती है.’’
ये बातें सुन मैं सोचने पर विवश हो गई कि ऐसा भी होता है.
स्मृति मित्तल, भोपाल (म.प्र.)
 
बात उन दिनों की है जब मैं स्थानीय डिगरी कालेज में प्रैप (प्री यूनिवर्सिटी क्लासेज) का छात्र था. किसी ने मुझे बताया था कि परीक्षा देने के बाद जब परिणाम घोषित होता है तो अखबार में जिन छात्रों के रोल नंबर प्रकाशित होते हैं वे फेल समझे जाते हैं और जिन के रोल नंबर उस में नहीं होते वे पास समझे जाते हैं.
मेरा रिजल्ट भी निकल आया था. अखबार में अपना रोल नंबर देख कर मैं रो पड़ा, क्योंकि मैं फेल हो गया था.
परंतु शाम को मेरा एक दोस्त मेरे घर पर मुझ से मिलने आया. उस ने कहा कि वह रिजल्ट देख कर आया है और मैं पास हो गया हूं.
तब मैं खुशी से?झूम उठा था. मजाक में बताई गई बात से कुछ घंटों तक मैं कितना ‘अपसैट’ रहा था.
प्रदीप गुप्ता, बिलासपुर (हि.प्र.) 
 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...