1. यदि आप की घड़ी के अलार्म की आवाज बहुत धीमी है तो आप घड़ी को चीनीमिट्टी की प्लेट में रख दें, अलार्म की आवाज बढ़ जाएगी. और यदि आवाज अधिक तेज है तो उसे किसी रबर के टुकड़े पर रख दीजिए, आवाज मंद पड़ जाएगी.
  2. पुराने ऊनी मोजे का बेबी की दूध की बोतल का कवर बना लीजिए. इस से बेबी बोतल को अच्छी तरह पकड़ सकता है और गिरने पर बोतल के टूटने का डर भी कम रहता है, साथ ही, दूध जल्दी ठंडा नहीं होगा.
  3. पुराने रोएंदार तौलिए के बिना उंगली वाले दस्ताने बना लीजिए. नहाते समय साबुन लगाने के बाद उन्हें पहन कर बदन रगडि़ए, खूब झाग उठेगा और शरीर अच्छा साफ होगा.
  4. दरी या गलीचे को कीड़ों से बचाए रखने के लिए उसे 10-15 दिन में कम से कम एक बार अलसी का तेल मिले हुए गरम पानी में भीगी झाड़ू से साफ कीजिए.
  5. दांत साफ करने के ब्रश को कीटाणुओं से बचाने और ज्यादा दिन तक चलाने के लिए नमक मिले पानी में धो कर, केस में बंद कर के रखें.
  6. छोटे बच्चों को नहलाते समय फर्श पर तौलिया बिछा दें. इस से उन के फिसलने का खतरा नहीं रहेगा और वे निश्चिंत हो कर नहा सकेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...