मेरा मित्र रोहन एक दिन मंडी हाउस स्थित एक थिएटर की बिल्ंिडग में लगे नाटकों के पोस्टर देख रहा था. तभी एक रंगकर्मी आया और रोहन के पास आ कर बोला, ‘‘भाईसाहब, क्या आप अपनी यह शैडो कैप थोड़ी देर के लिए दे सकेंगे? नाटक के सामान में मिल नहीं रही है. हम आप को इस के एवज में 100 रुपए देंगे और नाटक के बाद कैप वापस भी कर देंगे.’’ मित्र बोला, ‘‘मैं तब तक क्या करूंगा?’’

 वह बोला, ‘‘आप भी अंदर बैठ कर मुफ्त में नाटक देखिएगा.’’ उस ने नाटक देखा और 100 रुपए भी कमाए. कभीकभी ऐसा भी होता है.

मुकेश जैन ‘पारस’, बंगाली मार्केट (न.दि.)

मेरे भाईभाभी फर्नीचर पसंद कर रहे थे. दुकान वाले ने एक आदमी साथ कर गोदाम में भेज दिया. वे उस आदमी के पीछे चलने लगे. वह आदमी एक चौड़ी गली में घुसा. वे दोनों भी पीछेपीछे चले. थोड़ा चल कर वह पतली गली में घुसा. वे दोनों भी उस के पीछे चलते गए. वह आदमी एक मकान में घुसा. वे दोनों भी. वह व्यक्ति एक कमरे में घुस कर अलमारी खोलने लगा तो उन्होंने सोचा कि गोदाम की चाबी ले रहा होगा और कमरे में जैसे ही घुसे, उस आदमी ने पलट कर पूछा, ‘‘कैसे?’’

वे बोले, ‘‘कैसे क्या? गोदाम कहां है तुम्हारा?’’

‘‘कौन सा गोदाम?’’ फिर उन्हें थोड़ी देर में समझ में आया कि जिस समय भाभी सैंडिल में अटकी साड़ी छुड़ा रही होंगी, उस दौरान ध्यान हटने के कारण वे गलत आदमी के पीछे चलने लगे थे. यदि उस दिन भाभी साथ न होतीं तो भाई की शामत आ जाती. इस घटना पर हम सब खूब हंसे कि जिंदगी में ऐसा भी होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...