मैं 29 वर्षीय विवाहित महिला हूं. विवाह को अभी कुछ ही समय हुआ है. मेरी समस्या यह है कि पता नहीं मुझे ऐसा क्यों लगता है कि मेरे पति मुझ से प्यार नहीं करते और न ही अपने दिल की बात मुझ से शेयर करते हैं. वे मुझ से ज्यादा अपनी भाभी से खुले हुए हैं, उन से अपनी हर बात शेयर करते हैं. मुझे उन का ऐसा करना बिलकुल अच्छा नहीं लगता. मैं ऐसा क्या करूं कि वे मुझ से अपनी हर बात शेयर करें और हम दोनों के बीच नजदीकी और प्यार बढ़े?

आप ने बताया कि विवाह को अभी कुछ ही समय हुआ है. किसी भी रिश्ते में नजदीकी और प्यार के लिए समय व धैर्य की जरूरत होती है, आप के पति अपनी भाभी को आप से पहले से जानते हैं इसलिए वे शायद उन से हर बात शेयर करते हैं. आप व्यर्थ ही उन के रिश्ते पर शक न करें. भाभी से बात करें, उन्हें आप दोनों के जुड़ने की कड़ी बनाइए. भाभी से उन की पसंदनापसंद को जानें और पति के दिल को जीतने का प्रयास करें. दूसरा, अभी आप एकदूसरे के लिए अनजान हैं इसलिए शायद वे आप से अपने मन की बात करने में झिझकते हैं. आप अपने प्रयासों से उस झिझक को दूर करने का प्रयास कीजिए. समय के साथ सब ठीक हो जाएगा. अभी किसी की निर्णय पर पहुंचना जल्दबाजी होगी.

*

मैं एक विवाहित महिला हूं. पति की आयु 42 वर्ष है. हमारे विवाह को 21 साल हो गए हैं. हमारे 18 व 16 साल के 2 बच्चे हैं. हमारी जिंदगी बहुत अच्छे से चल रही थी. पर पिछले 1 साल से मेरे पति की जिंदगी में एक दूसरी औरत आ गई है. उस से वे घंटों फोन पर बात करते रहते हैं. मैं ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की, घर के बड़ों ने भी बहुत समझाया पर उन पर किसी की बात का कोई असर नहीं है. वह औरत विधवा है और 3 बच्चों की मां है. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा, मैं क्या करूं. मानसिक रूप से बहुत आहत और परेशान हूं. मार्गदर्शन कीजिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...