मेरे विवाह को अभी 1 वर्ष हुआ है. मैं अपनी सास के व्यवहार से बहुत परेशान हूं. मैं उन की इकलौती बहू हूं फिर भी वे मेरी गलतियां निकाल कर आसपड़ोस में बताती रहती हैं लेकिन जब मैं उन की गलतियां बताती हूं तो वे रोनाधोना शुरू कर देती हैं. पति से इस बारे में कुछ कहती हूं तो वे कहते हैं कि सबकुछ चुपचाप सहन करो. मैं बहुत परेशान हूं समझ नहीं आ रहा, क्या करूं. समस्या का समाधान करें.

 आप ने बताया कि आप के विवाह को अभी 1 साल ही हुआ है इसलिए शुरुआती दौर में आप को अपनी सास का व्यवहार अजीब लग रहा है. अभी आप को और आप की सास को एकदूसरे को समझने में वक्त लगेगा. रिश्तों के शुरुआती दौर में ऐसी समस्याएं आती हैं क्योंकि दो लोग एकदूसरे के बारे में ज्यादा नहीं जानते. आप अपने अच्छे व्यवहार से उन का मन जीतने की कोशिश कीजिए और उन की गलतियां न निकालें. घर की बड़ी होने के नाते वे आप से मानसम्मान की उम्मीद रखती हैं और जहां तक हो सके पति को अपनी इन समस्याओं के बारे में तब तक न बताएं जब तक समस्या बहुत बड़ी और गंभीर न हो. इस से आप पतिपत्नी के रिश्ते में भी कड़वाहट आएगी.

*

मैं एक लड़की को पसंद करता हूं और उस से शादी करना चाहता हूं. मेरी समस्या यह है कि अभी मैं कोई नौकरी नहीं करता यानी मेरी आय का कोई साधन नहीं है. ऐसे में मैं डरता हूं कि उस के घर वालों से किस आधार पर विवाह की बात करूं. ऊपर से वह लड़की बताती है कि उस के घर वाले हम दोनों के विवाह के लिए राजी नहीं हैं. मुझे डर है कि जब तक मेरी नौकरी लगती है तब तक कहीं उस का विवाह न हो जाए. मेरे लिए मेरा प्यार और कैरियर दोनों महत्त्वपूर्ण हैं. मैं ऐसा क्या करूं जिस से मुझे नौकरी और मेरा प्यार दोनों मिल जाएं?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...