1.  जंग लगी कैंची, चाकू आदि को सिरके से भरे बरतन में डुबो कर खूब गरम पानी में घंटेभर तक पड़ा रहने दें. जंग बिलकुल गायब हो जाएगा.
  2.  घर में जूतों या चप्पलों पर पौलिश करने से पहले उन्हें पैट्रोल की कुछ बूंदों से साफ कीजिए. फिर पौलिश करें, जूते अधिक चमकेंगे.
  3.  शरीर के जले हुए अंग पर नारियल के तेल से दिन में रोज 3-4 बार मालिश करने पर जलने का दाग जल्दी ठीक हो जाता है.
  4. सफेद कपड़ों पर साबुन मलते समय यदि चुटकीभर नील भी मिला कर मलें तो उन में अनोखी सफेदी व चमक आ जाएगी.
  5. पैट्रोल में यदि मिट्टी का तेल मिले होने का संदेह हो तो एक कोरे कागज पर एक बूंद डाल कर देखिए. पैट्रोल उड़ जाएगा और मिट्टी का तेल रह जाएगा.
  6. प्लास्टिक के बने कांटे यदि टेढ़े हो गए हों तो उन्हें फेंकने की अपेक्षा गरम पानी में 1-2 मिनट छोड़ दें, फिर सीधा कर लें.
  7. चिकने फर्श पर चटाई को सिकुड़ने से रोकने के लिए उस के चारों कोनों पर नीचे की ओर मोटी रबर के गोल टुकड़े सी दीजिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...