अगर आप ऑनलाइन इंश्‍योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको किसी एजेंट से पॉलिसी खरीदने की जरुरत नहीं होती है. जीवन बीमा कंपनियों की इंश्‍योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन उपलब्‍ध रहते हैं इसलिए ऑनलाइन खरीददारी करना ज्‍यादा फायदेमंद रहता है. ऑनलाइन कस्‍टमर एक क्लिक में किसी भी समय दुनिया के किसी भी जगह से पॉलिसी खरीद सकता है. लेकिन खरीदने से पहले आपको प्रोडक्‍ट के बारे में अच्‍छे से समझ लेना चाहिए. साथ ही उसके बारे में पूरी रिसर्च भी कर लेनी चाहिए.

बचते हैं खर्चे

जब आप इंश्‍योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन खरीदते हैं तो एजेंट को दिए जाने वाला कमीशन और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन खर्च बचता है. इसी बचत का लाभ कंपनियां ऑनलाइन ग्राहकों को देती हैं. यह पूरी प्रोसेस वर्चुअल और पेपरलेस होती है जिस वजह से यह सस्‍ती हो जाती है. साथ ही ऑनलाइन पॉलिसी लेने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि ग्राहकों को किसी पर भी निर्भर रहने की जरुरत नहीं होती है.

ऐसे खरीदें ऑनलाइन पॉलिसी

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए निश्‍चत कंपनी की वेबसाइट पर जाएं. वहां पर जाकर सभी जरुरी जानकारी भरने के बाद डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड कर दें. भुगतान करने के लिए नेट बैंकिंग का इस्‍तेमाल करते हुए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें.

ऑनलाइन भी कर सकते हैं तुलना

अगर आप पॉलिसी की प्रीवियस परफॉमेंस देखना चाहते हैं और दूसरी पॉलिसी के साथ तुलना करना चाहते हैं तो आप वो भी कर सकते हैं. ऑनलाइन आपको यह सुविधा प्रदान की जाती है. इस सुविधा का लाभ आपको जरुर उठाना चाहिए.

चेक करें क्‍लेम रेशियो

पॉलिसी की तुलना करने के बाद आपको जिन कंपनियों की पॉलिसी सस्‍ती लगें उनका क्‍लेम रशियो चेक करें. क्‍लेम रेशियो चेक करने का मतलब है कि कंपनी 100 क्‍लेम करने वालों में से कितने लोगों को बीमा के पैसों का भुगतान करती है. इसके बाद वेबसाइट के रिव्‍यूज और कमेंट्स सेक्‍शन पर जाकर ग्राहकों का रिव्‍यू पढ़ें. इससे आपको इंश्‍योरेंस कंपनी की सर्विसेज के बारे में भी पता चल जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...