स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. फिलहाल कहानी का एंगल नायरा, कार्तिक और वेदिका के इर्द गिर्द घुम रहा है. जिससे इस शो में काफी ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं. इस टर्न से दर्शक खुब एंटरटेन कर रहे होंगे. तो चलिए जानते हैं इस शो के ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.

इस शो में वेदिक काफी टाइम से नजर नहीं आ रही थी. जिस वजह से नायरा और कार्तिक करीब भी आने लगे हैं. उनके रोमांस को फैंस काफी पसंद कर रहे थे. लेकिन अब वेदिका फिर से शो में वापसी करने जा रही है. जी हां, वेदिका गोयंका परिवार में वापसी करने जा रही है. वैसे वेदिका गोयंका परिवार से गायब क्यों हुई थी?  इसकी असली वजह आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- स्वर कोकिला की हालत गंभीर

लेकिन शो की कहानी के अनुसार अंदाजा लगाया जा सकता है कि वेदिका अपने अतित को छुपाने के लिए शो से कुछ दिनों के लिए गायब हो गई थी. बता दें कि जब वेदिका, नायारा और कार्तिक को एक साथ देखेगी तो बेहद गुस्सा करेगी. वह नायरा और कार्तिक को दूर करने के लिए हर कोशिश करेगी. वह नायरा को गोयंका परिवार से दूर जाने के लिए कहेगी तभी वहां कार्तिक आएगा और वेदिका को इस बदतमीजी के लिए खरी खोटी सुनाएगा.

वेदिका की बात सुनकर नायरा बहुत दुखी होगी. नायरा को दुखी देखकर कार्तिक  भी हर्ट होगा. इसी बात को लेकर कार्तिक और वेदिका के बीच लड़ाई शुरु हो जाएगी. अब इस शो के अपकमिंग एपिसोड में देखना ये दिलचस्प होगा वेदिका के मिसबिहेव के कारण कार्तिक और उससे अलग रहने की कोशिश करेगा. जिससे कार्तिक नायरा के और करीब होगा.

ये भी पढ़ें- ‘छोटी सरदारनी’: क्या परम गेम का लास्ट राउंड जीत पाएगा ?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...