जादुई आवाज की मल्लिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर को लेकर खबर आई है कि वो अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार को देर रात 2 बजे उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आपको बता दें, सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर जी को सीने में वायरल इंफ़ेक्शन की प्रौब्लम थी. इसलिए उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्टस मुताबिक़, ”उन्हें सोमवार तड़के दो बजे के क़रीब अस्पताल लाया गया था. उनकी हालत गंभीर है और वो इस वक़्त आईसीयू में हैं.”

ये भी पढ़ें- ‘‘बाला”: पैसा वसूल फिल्म

सिंगिंग कैरियर

आपको बता दें, लता मंगेशकर ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. लता जी अपने सिंगिंग करियर में करीब 1000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. साल 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया था. उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकार्ड किए हैं.

ड्रीम गर्ल ने किया ट्वीट

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने लता मंगेशकर की सलामती के लिए किया ट्वीट किया और दुआ मांगी. हेमा मालिनी ने लिखा है- लता मंगेशकर जी के लिए प्रार्थना, जो अस्पताल में भर्ती हैं और खबर है कि उनकी हालत गंभीर है . भगवान उन्हें इस संकट से बाहर निकलने की शक्ति दें जिससे वो हमारे बीच बनी रहें. राष्ट्र की भारत रत्न, भारत की कोकिला लता जी के लिए दुआ करती हूं.

आपको बता दें, लता मंगेशकर ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. बात अगर उनके सिंगिंग करियर की करें तो वो करीब 1000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. साल 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया था. उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकार्ड किए है गायकी के लिए लता जी को 1969 में पद्म भूषण अवार्ड से और 1990 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा जा चुका है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...