कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘नागिन 4’ लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. इस शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बनी रहती है. अब इस शो के लिए एक नई खबर सामने आई है कि इस सीरीयल के निर्माता एकता कपूर को दूसरी नागिन मिल गई है.
खबर के मुताबिक एकता कपूर ने निया शर्मा के बाद दूसरी नागिन के किरदार के लिए “मणिकर्णिका” स्टार अंकिता लोखंडे को साइन किया है. हालांकि अभी इस खबर पर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘बायपास रोड’ मेरी तकदीर में लिखी थी : अदा शर्मा
आपको बता दें, अंकिता लोखंडे एकता कपूर के टीवी शो “पवित्र रिश्ता” में ‘अर्चना’ के किरदार सो काफी मशहूर हुई. अगर वो टीवी पर ‘नागिन’ के किरदार में वापसी करती है तो एकता कपूर के साथ उनका ये दूसरा टीवी शो होगा. ये सीरीयल बेहद हिट रहा था.
हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन औफ झांसी में झलकारी बाई के बेहद मजबूत किरदार में दिखाई दी थी. अंकिता को इस फिल्म में लोगों ने काफी पसंद किया था. अब अगर अंकिता लोखंड़े इस टीवी शो में नागिन के किरदार में नजर आती हैं तो उनके फैंस खुशी से झुम उठेंगे.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: क्या कार्तिक अपने बेटे को बचा पाएगा ?