कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘नागिन 4’ लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. इस शो को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बनी रहती है. अब इस शो के लिए एक नई खबर सामने आई है कि इस सीरीयल के निर्माता एकता कपूर को दूसरी नागिन मिल गई है.

खबर के मुताबिक एकता कपूर ने निया शर्मा के बाद दूसरी नागिन के किरदार के लिए “मणिकर्णिका” स्टार अंकिता लोखंडे को साइन किया है. हालांकि अभी इस खबर पर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

View this post on Instagram

Recently Ekta Kapoor welcomed Nia Sharma in the Naagin world by tweeting. After Nia Sharma fans are eagerly waiting for the official announcement of the second lead with Nia in Kapoor's superhit supernatural-thriller series Naagin 4 titled as Naagin-Bhagya Kaa Zehreela Khel There are several name buzzing around to play lead in Fourth Instalment of Naagin series. Previously Alisha Panwar and Ankita Lokhande names have been speculated for the same. Now, the latest reports suggest that Dil se Dil Tak actress Jasmin Bhasin is also running in the forefront in the race of being the second Naagin Jasmin shot a fame with Zee TV's popular show Tashan-e-Ishq opposite Zain Imam and was last seen in Star Plus show Dil Toh Happy Hai Ji. Alisha, Ankita or Jasmin, Which actress you would like to see in Naagin 4 with Nia? Write in comment section. . . . #Naagin4 #NaaginBhagyaKaaZehreelaKhel ?

A post shared by Naagin – Colors TV (@naagin_colours_tv) on

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘बायपास रोड’ मेरी तकदीर में लिखी थी : अदा शर्मा

आपको बता दें, अंकिता लोखंडे एकता कपूर के टीवी शो “पवित्र रिश्ता” में ‘अर्चना’ के किरदार सो काफी मशहूर हुई. अगर वो टीवी पर ‘नागिन’ के किरदार में वापसी करती है तो एकता कपूर के साथ उनका ये दूसरा टीवी शो होगा. ये सीरीयल बेहद हिट रहा था.

हाल ही में  कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन औफ झांसी में झलकारी बाई के बेहद मजबूत किरदार में दिखाई दी थी. अंकिता को इस फिल्म में लोगों ने काफी पसंद किया था. अब अगर अंकिता लोखंड़े इस टीवी शो में नागिन के किरदार में नजर आती हैं तो उनके फैंस खुशी से झुम उठेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: क्या कार्तिक अपने बेटे को बचा पाएगा ?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...