स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए दिन लगातार दर्शकों को महाट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जिससे दर्शक इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं. तो चलिए आपको इस शो के धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में बताते हैं.
हाल ही में आपने देखा कि कार्तिक सरदार जौली सिंह के गेटअप में है. जिससे कायरव को खुश कर सके. इसी बीच नायरा पूल में गिर जाती है. तभी कार्तिक नायरा को बचाने के लिए पूल में कूदता है और उसका सरदार वाला गेटअप उतर जाता है. इससे पहले नायरा को ऐसे अजीब से ख्याल आते हैं. उसे लगता है कि पूल में कोई गिर रहा है. नायरा बेहद परेशान हो जाती है. नायरा को ऐसे परेशान देखकर कार्तिक उसकी परेशानी की वजह पूछता है.
ये भी पढ़ें – ताहिरा कश्यप ने शाहरुख खान के साथ “टेड टौक्स इंडिया नई बात” में किया प्रेरित
नायरा उससे बताती है कि उसे पूल में कुछ अजीब सा दिखा, ऐसा लगा कि रस्सी में कोई बंधा है. कार्तिक उससे कहता है, तुम्हे पहले बता देना चाहिए, हम कहीं और बुकिंग करा लेते.
पिछले एपिसोड में आपने देखा कि नायरा ने बौस्केटबौल खेल का आयोजन किया था, जिससे कायरव खुश हो जाए. लेकिन कायरव तो अपने पापा कार्तिक से नाराज है क्योंकि कायरव को लगता है कि कार्तिक नायरा से हमेशा लड़ता है. कायरव ने तो औनलाइन पापा के लिए भी डिमांड कर दी है.
ये भी पढ़ें- ‘छोटी सरदरानी’: क्या परम सरबजीत से दूर हो जाएगा ?