कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला सीरीयल “छोटी सरदारनी” में धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को देखने को मिल रहे हैं. जी हां, कहानी का एंगल परम की कस्टडी को लेकर चल रहा है. अगर परम की कस्टडी नीरजा को मिल जाती है तो परम सरबजीत से दूर हो जाएगा. ये ट्रैक तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. फिलहाल आपको इस शो के ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में बताते हैं.
हाल ही में आपने देखा कि कुलवंत मेहर से मिलने आती है. वो मेहर से कहती है कि मैं अपने आप को यहां आने से रोक ही नहीं पाई. कुलवंत मेहर से बताती है कि बिट्टु की शादी तय हो गई है और वो मेहर से कहती है, आपको खुश होना चाहिए. मेहर को कुलवंत ये भी बताती है कि आज मैं एक सरदार से मिली थी, वह बिल्कुल तुम्हारी तरह दिख रहा था.
ये भी पढ़ें- ‘छोटी सरदारनी’: सरबजीत की पहली पत्नी की हो सकती है धमाकेदार एंट्री
कुलवंत नीरजा के पास जाती है और उसे मिठाई देती है. और वो परम को अपने पास बुलाती है. परम के पैर में चोट लगी होती है, कुलवंत उसे ठीक करती है. परम सरबजीत से कहता है, पापा अब मैं बिल्कुल ठीक हो गया हूं. मेहर ये सब देखकर खुश होती है. सरबजीत परम को गले लगाता है.
इस शो के अपकमिंग एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि नीरजा को परम की कस्टडी मिलेगी या नहीं.