सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में हर हफ्ते धमाकेदार ट्विस्ट ना आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है. बीते दिनों ही इस सीरियल में दिखाया गया है कि भले ही गोयनका खानदान के किसी भी शख्स ने नायरा को माफ ना किया हो लेकिन उसके भाई नक्क्ष ने उससे रक्षाबंधन वाले दिन ही उसके साथ सारे गिले शिकवे दूर कर लिए.
वहीं दूसरी ओर कार्तिक की दादी ने तो कसम खा रखी है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही वह कैरव को सीधा अपने घर वापस लेकर आएंगी. अब सभी फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर इस सीरियल में आगे क्या-क्या होने वाला है? हाल ही में इस सीरियल का नया प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें नायरा कार्तिक पर इसलिए भड़की हुई नजर आ रही है क्योंकि कार्तिक बिना उसकी इजाजत के बगैर ही कैरव को गोयनका विला लेकर आ जाता है.
ये भी पढ़ें- राखी सावंत ने फिर दिया विवादित बयान, हो रही हैं ट्रोल
अब आप ये जानने के लिए तो काफी उत्सुक होंगे कि आखिर अब इस सीरियल में आगे क्या-क्या होने वाला है? सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जहां नायरा कैरव को सिंघानिया सदन ले जाने की जिद करेगी वहीं दादी भी अपना चौंकाने वाला फरमान सुना देंगी. जी हां दादी भरी महफिल में कहेंगी कि कैरव इस घर से कहीं भी नहीं जाएगा.
इस सिरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वेदिका को एहसास हो जाएगा कि अलग होकर भी नायरा और कार्तिक एक दूसरे से दूर नहीं जा पा रहे है. ऐसे में वेदिका के दिलों दिमाग पर अपनी जिंदगी बर्बाद ना होने का नशा सवार हो जाएगा और वह नायरा और कैरव को गोयनका विला से बाहर निकालने के लिए कई तरह की साजिशें रचेगी. ऐसे में देखना होगा कि नायरा उसका सामना कैसे करेगी.