भाजपा के दिग्गज नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं.
इस वीडियो में राखी कह रही हैं, नमस्कार! दोस्तों.. जेटली जी, जो बीजेपी के नेता हैं. वो हमारे बीच में नहीं रहे. मैंने तो एक हफ्ते पहले नहीं, 10 दिन पहले ही कह दिया था. मुझे कभी कभी ऐसे स्वप्न आते हैं. मुझे पता चल जाता है. पता नहीं ये इश्वरीय ताकत है. भगवान का शुक्रिया, कि मुझे ईश्वरीय ताकत है.”
वीडियो में राखी सावंत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि भी देती नजर आ रही हैं. वो कहती हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. राखी ने कहा कि जेटली जी को पूरा हिंदुस्तान याद रखेगा. लेकिन निधन के बारे में पहले से पता होने की बात कहकर राखी ट्रोल के निशाने पर आ गईं. सोशल मीडिया पर राखी को यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, ‘दीदी ये बताओ कि आपका टाइम कब आएगा.’ वही दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘मेरे भी सपने लेकर देखना कि मैं यूएसए जा सकती हूं कि नहीं.’ ऐसे कई सारे कमेंटस यूजर्स ने राखी के इस पोस्ट किए हैं.
आपको बता दें, अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाली मशहूर आदाकारा राखी सावंत ने हाल ही में शादी की हैं. उन्होंने अपने फैन के साथ शादी रचाई हैं. उनके पति का नाम रितेश है. रितेश यूरोप के रहने वाले हैं. ये एक एनआरआई बिजनेस मैन हैं.
ये भी पढ़ें- इस बौलीवुड एक्ट्रेस के दिवाने हैं ‘बाहुबली’ प्रभास, कपिल के शो में किया खुलासा
ये भी पढ़ें- इंडो इजरायल कल्चरल फेस्टिवल 2019: धूम मचाने वाले हैं ये तीन स्टार्स
ये भी पढ़ें- मेरी बनाई राह पर कई कलाकार चल रहे हैं: गुलशन ग्रोवर