बौलीवुड की फेमस स्टार किड सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. आए दिन सुहाना के डेब्यू की खबरें चर्चा में रहती हैं. इसी बीच सुहाना की एक और नई फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है. सुहाना इस फोटो में अपने बाल संवारती नजर आ रही हैं.

इंस्टाग्राम के एक फैनपेज पर इस फोटो को शेयर किया गया है. बता दें कि सुहाना ने हाल ही में लंदन के आर्डिगली कौलेज से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और अब वह अंग्रेजी शौर्ट फिल्म ‘द ग्रे पार्ट औफ ब्लू’ से एक्टिंग में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

View this post on Instagram

Press Triple Tap to Save the Picture ???

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhanteam) on

बता दें कि सुहाना अंग्रेजी शौर्ट फिल्म ‘द ग्रे पार्ट औफ ब्लू’ में  एक्टिंग करती नजर आएंगी. इस फिल्म के निर्देशक सुहाना के सहपाठी थियो जिमेनो हैं. जिमेनो ने फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर साझा किया है जिसमें सुहाना नजर आ रही हैं. फिल्म में सुहाना के अलावा रौबिन गोनेला भी हैं. इससे पहले सुहाना रंगमंच के एक नाटक में मुख्य भूमिका में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी हैं और अब सभी को उनके इस औन स्क्रिन डेब्यू का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- इंडो इजरायल कल्चरल फेस्टिवल 2019: धूम मचाने वाले हैं ये तीन स्टार्स

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...