कोरोना वायरस के चलते 17 मार्च से फिल्मों की शूटिंग बंद है . परिणाम स्वरूप कुछ फिल्में ऐसी हैं , जिनकी 2 से 10 दिन की शूटिंग बाकी है. अगर यह शूटिंग हो जाए, तो फिल्म के प्रदर्शन के बारे में कोई निर्णय लिया जा सकता है. इसी तरह की डकैतों पर आधारित पीरियड फिल्म “शमशेरा” की सिर्फ 7 दिन की शूटिंग होनी बाकी है, जिसमें से 3 दिन की शूटिंग संजय दत्त को करनी है.

सूत्रों के अनुसार जुलाई के अंतिम सप्ताह में रणबीर कपूर ने यश राज फिल्म्स और फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा से बातचीत करते इसकी शूटिंग पूरी  करने की गुजारिश की. उसके बाद मुंबई के स्टूडियो में इस फिल्म की शूटिंग के लिए सेट लगाया गया और इसी सप्ताह से से एक हफ्ते की शूटिंग शुरू होने वाली थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि इस शूटिंग को स्थगित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ में दिखेंगे ‘पटियाला बेब्स’ के अनिरुद्ध दवे

वास्तव में 3 दिन  पहले अचानक संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया. संजय दत्त का कोरोनावायरस जांच हुई और उनकी कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इतना ही नहीं अब अस्पताल से संजय दत्त को छुट्टी भी मिल गई है. मगर डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम 15 दिन आराम करने की सलाह दी है.

ऐसे में निर्देशक ने कुछ दिनों के लिए शमशेरा की शूटिंग डालने का निर्णय लिया है. वह नहीं चाहते कि डॉक्टरों की राय का सम्मान ना करते हुए संजय दत्त शूटिंग के लिए पर पहुंचे. लेकिन इस संबंध में फिलहाल फिल्म शमशेरा के निर्माता और निर्देशक ने चुप्पी साध रखी है.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस से संक्रमित हुईं नताशा सूरी, नहीं करेंगी वेब सीरीज “डेंजरस” का प्रमोशन 

बता दें कि इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्मस कर रहा है और निर्देशक करण मल्होत्रा है . इस फिल्म में रणबीर कपूर पहली बार दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में शमशेरा की केंद्रीय भूमिका निभाने के साथ साथ रणबीर कपूर इसमें शमशेरा के पिता की भूमिका भी निभा रहे हैं. इसलिए रणबीर कपूर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं.

ये भी पढ़ें-  अमिताभ ने अपनी इस गलती के लिए फैंस से मांगी माफी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...