कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे द्वारा कई पुलिसकर्मियों की हत्या और फिर उसके एनकाउंटर की खबरें लंबे समय तक टीवी समाचार चैनलों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर ही सुर्खियों में रही है. ऐसे नाटकीय, दुखद और रहस्यमय वांछित अपराधी विकास दुबे की मौत पर "शाहिद","ओमार्टा "," सिमरन" व "अलीगढ़" जैसी फिल्मों के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक हंसल मेहता एक वेब सीरीज का लेखन व निर्देशन कर रहे हैं.

इसका का निर्माण "तनु वेड्स मनु', "शाहिद", "अलीगढ़", "ओमर्टा" और "जजमेंटल है क्या "जैसी फिल्मों के निर्माण से जुड़े रहे निर्माता शैलेश आर सिंह कर रहे हैं.

vikas-dubey-encounter-pic

निर्माता शैलेश आर सिंह कहते हैं- 'मैं पूरी कहानी को समाचार एजेंसियों और अन्य माध्यमों से काफी बारीकी से फॉलो कर रहा हूं, 8 पुलिसकर्मियों की हत्या ने राष्ट्र को हिलाकर रख दिया और पूरे देश ने विकास दुबे के 7 दिन के सफर तथा  उन्हें एक मुठभेड़ में मरते देखा. मैंने सोचा कि क्यों न इस कहानी को पूरे देश को सुनाया जाए और कुछ वास्तविक तथ्यों को सामने लाया जाए. और इस कहानी को बताने के लिए आंतरिक गहराई तक जाया जाए. मैं इस कहानी को बताने के लिए अभिभूत हूं और वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं.”

shalesh-singh

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ में दिखेंगे ‘पटियाला बेब्स’ के अनिरुद्ध दवे

निर्देशक हंसल मेहता कहते हैं-  "यह एक महत्वपूर्ण कहानी है, हमारे समय और हमारी प्रणाली का प्रतिबिंब है. जहां राजनीति, अपराध और कानून बनाने वाले एक जिज्ञासु बन जाते हैं.मुझे इसमें से एक राजनीतिक थ्रिलर उभरता दिखाई दे रहा है, और इस कहानी बताना बहुत दिलचस्प होगा."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...