आपने ‘बिग बौस’ के घर में तो झगड़े बहुत देखे होंगे लेकिन क्या आपने बिग बौस के कंटेस्टेंयट को घर के बाहर भी आपस में भिड़ते हुए देखा हैं? आपको बात दें, बिग बौस 12 के कंटेस्टेंट जसलीन मथारू ने एक वीडियो शेयर करने के बाद दीपक ठाकुर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
दरअसल, दीपक ठाकुर इस वीडियो में अपने कजिन के साथ मिलकर बोलते दिखाई दिए कि बिग बौस के घर में शामिल होने का मौका मिलेगा तो वे क्याल करेंगे? इसका जवाब देते हुए कजिन ने कहा – ‘जसलीन मथारू के साथ पूल में नहायेंगे’ भले ही दीपक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हो लेकिन जसलीन मथारू और उनके पिता केसर मथारू को ये वीडियो बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.
ये भी पढ़ें- जोधपुर कोर्ट: झूठा शपथ पत्र दायर करने के मामले में सलमान खान हुए बरी
Got an Update Jasleen Filing a police Complaint Against Deepak Thakur
Reason : This Video pic.twitter.com/7KIkknDvSp
— DskTalks (@Dsk_Talks) June 17, 2019
लेकिन अब दीपक ठाकुर ने इसको लेकर जसलीन मथारू और उनके पिता केसर मथारू ने माफी मांगी है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक केसर मथारु ने कहा है कि इस वीडियो से सोशल मीडिया पर मेरी बेटी को लेकर नकारात्मक टिप्पणियां मिली है. लोगों ने उसके बारे में तरह- तरह की बातें की. इसलिए, हम दीपक के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस के पास गए. हालांकि माफी मांगने के बाद हमने दीपक के खिलाफ दर्ज की हुई शिकायत वापस ले ली है.