एक तरफ कंगना रानौट लगातार नेपोटिजम को लेकर हल्ला मचा रही हैं, तो दूसरी तरफ बौलीवुड की हस्तियों की संतानें लगातार बौलीवुड से जुड़ती जा रही हैं. अब 21 जून को प्रदर्शित हो रही निर्माता, लेखक व निर्देशक अमित अग्रवाल की फिल्म ‘‘फंसते फंसाते’’ से अपने समय के मशहूर फिल्मकार एन. चंद्रा के बेटे नचिकेत नार्वेकर भी बौलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. ‘लिव इन रिलेशनशिप’ के मुद्दे पर बनी पर इस हास्य फिल्म में नचिकेत ने एक शादीशुदा युवक देव का किरदार निभाया हैं, जो कि आकाश (अर्पित चैधरी) का दोस्त है.
ये भी पढ़ें- बिहार के छपरा में होगा “सारण अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह” !
बौलीवुड से जुड़ने की चर्चा चलने पर नचिकेत कहते हैं-‘‘मेरी परवरिश फिल्मी माहौल में ही हुई है. मेरे पिता एन. चंद्रा ने ‘अंकुश’, ‘प्रतिघात’, ‘तेजाब’, ‘नरसिम्हा’, ‘वजूद’, ‘शिकारी’ व ‘यह मेरा इंडिया’ जैसी सफलतम फिल्में निर्देशित की हैं. पर वह खुद मुझे निर्देशित नही करना चाहते थे. मैं भी अपनी प्रतिभा के बल पर बौलीवुड से जुड़ना चाहता था. मुझे एक अच्छी पटकथा की तलाश थी. फिल्म ‘फंसते फंसाते’ के निर्देशक अमित अग्रवाल सर मुझे लंबे समय से जानते हैं. एक दिन उन्होंने मुझे बुलाकर इस फिल्म की पटकथा सुनायी, मैंने तुरंत हामी भर दी. मैंने खुद कहा कि मुझे देव का किरदार निभाना है.’’
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना: हमें अपने देश को बेहतर बनाने की जरूरत है
नचिकेत नार्वेकर आगे कहते हैं- ‘‘फिल्म ‘फंसते फंसाते’ ऐसी कंटेंट प्रधान फिल्म है, जिसके साथ पूरा यूथ रिलेट करेगा. इस फिल्म से मेरे करियर को नई गति मिलेगी. मैं इस फिल्म को लेकर इतना उत्साहित हूं कि मैंने इस फिल्म के प्रदर्शन के बाद ही दूसरी फिल्म लेने का निर्णय लिया हैं.’’