फिल्में चाहे हिंदी हों या अंग्रेजी, अकसर ऐसे कई सीन्स देखें होंगे, जिस को देख कर आप अवश्य हैरान रह गए होंगे और सोचा होगा कि ये कैसे होना संभव है, कैसे किया होगा? तो इस का उत्तर है VFX यानि विजुअल इफैक्ट.

क्या है वीएफएक्स ?

यह एक ऐसी कंप्यूटर सौफ्टवेर तकनीक है जिस का उपयोग लाइव ऐक्शन शौट्स और डिजिटल छवियों के कौम्बिनेशन से वीडियो बनाने के लिए किया जाता है. ऐक्शन फिल्मों में हीरो को हेलिकौप्टर से कूदते या विशालकाय राक्षसों से लड़ते हुए देखा होगा. ये सभी सीन VFX का इस्तेमाल कर के बनाए जाते हैं. ये इफैक्ट फिल्म को और भी ज्यादा खास बना देते हैं, जिसे दर्शक बिना पलक झपकाए देखते रहते है.
इस सीन्स को रियल में शूट करना नामुमकिन होता है इसलिए इन्हें कंप्यूटर ग्राफिक्स से बनाया जाता है और यही VFX है. फिल्मों के अलावा इसका प्रयोग गेमिंग में भी किया जाता है, जिस के आदि आज के बच्चे और यूथ हो जाते हैं और दिनभर कंप्यूटर या मोबाइल पर खेलते रहते हैं जिस का प्रभाव उन के मानसिक स्थिति पर पड़ता है, उन्हें पढ़ाई में मन नहीं लगता. इस की आदत इतनी खराब होती है कि बच्चे रातरात भर इसे जाग कर खेलते रहते हैं.

वीएफएक्स के तरीके

वीएफएक्स बनाने में Maya, Flame जैसे सौफ्टवेयर इस्तेमाल किए जाते हैं. इसे बनाने वाली टौप कंपनियां प्राइम फोकस लिमिटेड, रेड चिलीज, प्रना स्टूडियोज, रिलायंस मीडिया वर्क्स, मूविंग पिक्चर कंपनी, टाटा एलेक्सी आदि हैं. किसी सीन में विजुअल इफैक्ट्स लाने में कई बड़े सौफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...