Poonam Pandey Death : अभिनेत्री और सोशल मीडिया पर हमेशा अपने अजीबोगरीब बयानों व हरकतों के चलते छाई रहने वाली पूनम पांडे का आज सुबह सर्वाइकल कैंसर के कारण दुखद निधन हो गया, जिस से मनोरंजन उद्योग सदमे और शोक में डूब गया.

मौडलिंग और सोशल मीडिया पर मजबूत उपस्थिति के लिए मशहूर 32 वर्षीया पूनम ने निधन से पहले बीमारी के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी. अंतिम समय तक उन्होंने किसी को एहसास ही नहीं होने दिया कि वे बीमार हैं. इसलिए उन की मौत की खबर पर यकीन नहीं किया जा रहा है.

लेकिन पूनम पांडे की मैनेजर निकिता शर्मा ने खुद हमें ईमेल भेज कर इस दिल दहला देने वाली खबर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘पूनम पांडे न केवल फिल्म उद्योग में एक चमकदार हस्ती थीं, बल्कि वे ताकत और लचीलेपन की प्रतीक भी थीं. स्वास्थ्य संघर्षों के बीच उन की अटूट भावना वास्तव में उल्लेखनीय थी.”

निकिता शर्मा ने आगे लिखा है, ‘‘जैसे ही हम दुखद क्षति को स्वीकार कर रहे हैं, उन का निधन हम सभी को सर्वाइकल कैंसर जैसी रोकथामयोग्य बीमारियों के खिलाफ बढ़ती जागरूकता और सक्रिय उपायों की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता को पहचानने के लिए मजबूर करता है.’’

https://www.instagram.com/p/C21T9Hcoobz/

इस ईमेल में निकिता शर्मा ने आगे लिखा है, ‘‘पूनम पांडे एक बहुमुखी व्यक्तित्व वाली महिला थीं जो न केवल मनोरंजन उद्योग में अपने काम के लिए बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफौर्म पर अपनी जीवंत उपस्थिति के लिए भी जानी जाती हैं. एक मौडल और अभिनेत्री के रूप में उन की यात्रा ने स्क्रीन पर अपनी प्रतिभा और करिश्मा दिखा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन के परोपकारी प्रयासों ने कई लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...