हम पिछले कुछ समय से लगातार कहते आए हैं कि पंकज त्रिपाठी, विक्की कौशल, मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दिकी अब केवल ओटीटी के ही स्टार रह गए हैं लेकिन जनवरी के तीसरे सप्ताह यानी कि 19 जनवरी को प्रदर्शित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ से साबित हो गया कि पंकज त्रिपाठी अपनेआप को इतना बड़ा स्टार समझने लगे हैं कि अब उसी अहम में वह स्वयं का कैरियर चौपट करने पर आमादा हो गए हैं.
खुद पंकज त्रिपाठी हम से कई बार कह चुके हैं कि वह तो जूम पर विदेशी मीडिया को इंटरव्यू देते हुए इस कदर थक जाते हैं कि दूसरों से बात करने का उन के पास समय ही नहीं होता. वह यह भी बता चुके हैं कि जब वह बेकीसी, मुंबई में एसबीआई बैंक गए तो 600 से ज्यादा बैंक कर्मी बिल्डिंग के शीशे के पीछे से उन्हे देखने के लिए उन का इंतजार कर रहे थे.

पंकज त्रिपाठी का दावा है कि अब हर इंसान उन की एक झलक पाने के लिए लालायित रहता है लेकिन खुद पंकज त्रिपाठी को विचार करना चाहिए कि अगर लोग उन्हें और उन के सिनेमा को देखना पसंद करते हैं तो फिर 20 करोड़ की लागत में बनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’, जिस में पंकज त्रिपाठी ने शीर्ष भूमिका निभाई है वह एक सप्ताह के अंदर बौक्स औफिस पर महज साढ़े 7 करोड़ ही कमा सकी.

इस में से निर्माता के हाथ बामुश्किल 3 करोड़ ही लगने वाले हैं. हम यहां याद दिला दें कि फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी सह निर्माता हैं. इस हिसाब से यह कहा जा रहा है कि फिल्म के बजट में पंकज त्रिपाठी की पारिश्रमिक राशि नहीं जुड़ी है, बल्कि उन्हे तो फिल्म की कमाई में हिस्सा मिलना था, जिस से अब वह हाथ धो चुके हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...