निर्देशक एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' एक ऐसी फिल्म है जिसने साउथ से लेकर उत्तर भारत तक में जोरदार कमाई की है. इस फिल्म ने कमाई के अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन अब एक दूसरी साउथ इंडियन फिल्म ही इस फिल्म के रिकार्ड को तोड़ने की दौड़ में नजर आ रही है.
अब चेन्नई बौक्स आफिस पर अपना कुछ ऐसा ही जादू चलाती दिख रही है सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म 'विवेगम'. चेन्नई बौक्स आफिस पर दूसरे सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है 'विवेगम'.
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की कमाई की बात करें तो 4 सितंबर तक केवल चेन्नई में इस फिल्म ने 8.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, जबकि एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' ने इतने दिनों में केवल 8.25 करोड़ की ही कमाई कर सकी थी. अंतरराष्ट्रीय बौक्स आफिस पर भी फिल्म वैसा ही धमाल मचा रही है, जैसा कि साउथ के बौक्स आफिस का नजारा है.
'बाहुबली' ने चेन्नई में तीन दिनों में 3.24 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 'विवेगम' ने तीन दिन में 4.28 करोड़ रुपए कमाए. सुपरस्टार अजित और काजल अग्रवाल की यह फिल्म तमिलनाडू के साथ ही विदेशों में भी धूम मचा रही है. इस फिल्म में विवेक ओबराय भी नजर आ रहे हैं.
At the end of 2nd weekend, #Vivegam collects ~ ₹ 8.50 Cr in Chennai.. Overtakes #BaahubaliTheBeginning 's Gross of ₹ 8.25 Cr.. #6 AT Chennai
— Ramesh Bala (@rameshlaus) September 4, 2017
At the #UK Box Office, #Vivegam collects £ 161,323[₹ 1.34 Crs] at the end of 2nd weekend..
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे