आज देशभर में टीचर्स डे मनाया जा रहा है और बौलीवुड फिल्मों में दिखाये जाने वाले रिश्तों में 'टीचर और स्टूडेंट्स' का कनेक्शन काफी खास रहा है. अब चाहे वायलेन बजाता टीचर 'राज' हो, अपने स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जाता 'प्रभाकर आनंद' हो, अपने स्टूडेंट्स की प्रतीभा को निखारकर उनके मां- बाप के सामने उनकी खूबियो को लाने वाले तारे जमीं पर, के ‘आमिर खान’ हों या फिर ‘थ्री इडियट’ फिल्म में इंजिनियरिंग का पाठ पढाते ‘बोमन इरानी’ हों.
फैशन का स्टाइल हो या फिर अपने स्टूडेंट्स के साथ स्पेशल कनेक्शन का सीन सभी ने अपना एक अलग अंदाज दिखाया. फिल्मों के इन टीचर्स ने सभी का दिल जीत लिया. 'टीचर स्टूडेंट्स कनेक्शन' के इस दौड़ में हीरो ही नहीं बल्की हसीनाओं ने भी अपने जल्वे बिखेरें हैं फिर चाहें वह ‘मैं हूं न’ की ‘सुष्मिता सेन’ हो या फिर बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली ‘डर्टी पिक्चर’ की ‘विद्या बालन’ हो. इन सभी ने रोमांस का पाठ पढ़ाने के साथ ही फैशन की सीख भी दी. बौलीवुड फिल्मों ने टीचर्स के कई चेहरों को सामने रखा. आज हम बौलीवुड की कुछ ऐसी ही फिल्मों और सितारों की बात करेंगे जिन्होंने हमें हमेशा याद रहने वाले शानदार टीचर दिए हैं.
मोहब्बतें (2000)
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने गुरुकुल के बेहद ही अनुशासन बनाए रखनें वाले टीचर के किरदार को निभाया है, फिल्म में उनका नाम नारायण शंकर है. गुरुकुल के अनुशासन भरे माहौल में जब राज आर्यन यानी शाहरूख खान ने वायलेन टीचर के रूप में एंर्टी लिया तो उन्होने कालेज की फिजाओं में प्यार का रंग भी घोल दिया.