‘रिश्तों का चक्रव्यूह’,‘मनमोहिनी’, ‘बेहद 2’और ‘सफरनामा’जैसे टीवी सीरियलों में अभिनय कर जबरदस्त शोहरत बटोरने वाले अभिनेता अंकित सिवाच इन दिनों एक तरफ यशएपटनायक और ममता पटनायक के प्रोडक्शन के सीरियल ‘‘इश्क में मरजावां 2’’ का हिस्सा हैं.तो दूसरी तरफ उनके कैरियर में एक नया मोड़ आ चुका है.बतौर अभिनेता उनकी पहली फीचर फिल्म ‘‘बनारस वेनिला’’की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
एक तरफ अंकित सिवाच का कैरियर उड़ान भर रहा है,तो वहीं अब अंकित सिवाच ने अपनी नई कार खरीद ली है.जिससे वह बेहद खुश हैं. जी हाॅ! अंकित सिवाच ने हाल ही में खुद के लिए एक सुंदर काले रंग का ‘इसु जुडी एंडमाववी एंडक्रास¼ Isuzu D&MaÛV&Cross ½)पिक अपट्रक खरीदा है.
ये भी पढ़ें- Taarak Mehta के गट्टू काका की कैंसर से हुई ऐसी हालत, फोटोज देख फैंस हुए
खुद अंकित कहते हैं- ‘‘अगस्त माह के पहले सप्ताह में मैने नई कार खरीदी.यह विशेष मॉडल और इंजन मुंबई में डिलीवर होने वाली पहली कार है.काला रंग हमेशा से मेरा पसंदीदा रंग रहा है.मेरी पिछली कार ऑडी 5 थी, यह भी काले रंग की है. मेरामाननाहैकिरंगनिश्चितताऔरअधिकारकेसाथप्रतिध्वनितहोताहै, इसलिएसड़कपरएकमजबूतउपस्थितिहै.मैंलंबेसमयसेअपनेलिएएकपिकअपट्रकखरीदनेकीसोचरहाथा.यहमेरेलिएबहुतरोमांचकहैकियहमेरीफिल्मकीरिलीजकीतारीखकेबहुतकरीबहुआहै. ’’
तो वहीं वह अपनी पहली बाॅलीवुड फिल्म ‘‘बनारस वेनिला’’को लेकर भी उत्साहित हैं.वह कहते हैं-‘‘मेरे जन्मदिन 23 जनवरी 2021 को मेरी फिल्म ‘बनारस वेनिला’की आधिकारिक घोषणा हुई थी.इससे बड़ा मेरे लिए जन्मदिन का उपहार क्या हो सकता है?मैंने इस फिल्म में ट्यूरिस्ट गाइड का किरदार निभाया है.हमने फिल्म ‘बनारस वेनिला’की शूटिंग पूरी कर ली है.फिल्म के जल्द रिलीज होने की उम्मीद है.’’
ये भी पढ़ें- Bigg Boss ott: Zeeshan Khan ने घर से बाहर आते ही दिखाएं चोट के
पहली फिल्म के प्रदर्शन से पहले इस नई कार को खरीदना तो अंकित सिवाच के लिए बड़ा उपहार है. इस पर अंकित कहते हैं-‘‘मेरे लिए तो यह बचपन का सपना सच होने जैसा है.मैं हमेशा से पिक अपट्रकों का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, और मेरी पहली फिल्म की रिलीज से ठीक पहले इसे प्राप्त करना एक आशीर्वाद है.
अंकित को हमेशा से कारों का शौक रहा है.वह कहते हैं-‘‘मुझे सभी पीढ़ियों से कारों के वीडियो पर शोध करना, पढ़ना और देखना पसंद है, यहां तक कि उस मामले के लिए बाइक भी.सबसे आकर्षक हमेशा एक पिक अपट्रक रहा है और आखिरकार मेरे पास अब मेरे गैरेज में है.
” एक कार बहुत कुछ बोलती है कि अंदर कौन बैठा है, इसलिए एक पारिवारिक कार, एक लक्जरी कार, स्पोर्ट्स कार, एक साहसिक पिकअपट्रक आदि जैसे शब्द हैं.अभिनेता अंकित बताते हैं-‘‘तभी तो मेरा मानना है कि एक व्यक्ति के लिए कुछ ऐसा खरीदना बहुत महत्वपूर्ण है,जो उनके व्यक्तित्व से मेल खाता हो. यह कार और ड्राइवर दोनों के चरित्र को जोड़ता है.मुंबई में यह मेरी तीसरी कार है,जिसे खरीदकर मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं.”