बिग बॉस 13 का नाम लेते ही सभी केमन में रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का चेहरा सभी के सामने आ जाता है. इन दोनों की लड़ाई ने तो बिग बॉस के टीआरपी को धमाकेदार बना दिया था. वहीं अगर बात करें शहनाज गिल की तो उनके रोमांस ने जमकर सभी को एंटरटेन किया था.
जिस तरह शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के आग पीछे घूमती थी उसे देखने के लिए फैंस भी बेताब रहते थें. शहनाज की चुलबुली अदा सभी को पसंद आती थी.
ये भी पढ़ें- सामाजिक बदलाव के लिए नेहा धूपिया और ‘जियो सावन’के पाॅडकास्ट ‘नो
बिग बॉस 13 सबसे ज्यादा विवादों में भी छाया रहा था. बता दें कि रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई भी खूब फेमस हुई थी बिग बॉस में इस शो के खत्म होने के बाद से तीनों को कभी साथ में नहीं देखा गया.
अब इनके फैंस के लिए खुशखबरी है कि एकबार फिर ये तीनों एक साथ दिखने वाले हैं. इस खबर को जानकर फैंस भी खुशी से झूम उठेंगे.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14- रुबीना दिलाइक के सपोर्ट में आई काम्या पंजाबी , कही ये बात
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धार्थ शुक्ला ,रश्मि देसाई और शहनाज गिल एक बार फिर से साथ में नजर आने वाले हैं कलर्स टीवी के शो में. इसमें इनकी केमेस्ट्री एक साथ दिखने को मिलेगी. खबर है कि कलर्स टीवी के शो शानदार रविवार में ये साथ में नजर आने वाले हैं.