कोरोना खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीतेकुछदिनों से कोरोना के शिकार लगातार टीवी जगत के सितारे हो रहे हैं. ऐसे में टीवी की मशहूर अदाकारा उर्वर्शी ढ़ोलकिया को भी कोरोना हो गया था. इस बात का खुलासा खुद उर्वर्शी ढ़ोलकिया ने अपने सोशल मीडिया के जरिए किया है.
उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि बीते कुछ समय से वह कोरोना से जुढ रही थी. कोरोना के बारे में जिक्र करते हुए उर्वर्शी ने लिखा है कि बीते 25 दिनों से मैं कोरोना से जुढ रही थी. मुझे ऐसे बीमारी से लड़ना बहुत मुश्किल रहा क्योंकि यह बेहद ही ज्यादा खतरनाक बीमारी था. इससे बचने के लिए मुझे अपने स्ट्रांग इम्यून सिस्टम की जरूरत थी.
ये भी पढ़ें- सामाजिक बदलाव के लिए नेहा धूपिया और ‘जियो सावन’के पाॅडकास्ट ‘नो
आगे उर्वशी ने कहा कि मैं उन दिनों के बारे में ज्यादा बातें नहीं करना चाहती थीं. कोरोना की वजह से मैंने बहुत सी मुश्किलों का सामना किया. अब मैं एक नई उर्जा के साथ अपनी जिंदगी को दोबारा शुरू करने जा रही हूं. ऊपर वाले ने मुझे जिंदगी जीने का एक और मौका दिया है. भगवान की दुआ से मैं कोरोना वायरस से जंग जीत ली हूं.
ये भी पढ़ें- नीतू सिंह ने घाघरा सॉन्ग पर लगाया ठुमका,फैंस बोले रणबीर आलिया के संगीत की तैयारी
गौरतलब है कि उर्वर्शी ढ़ोलकिया बीते कुछ समय से सोशल मीडिया से गायब चल रही हैं. ऐसे में उन्हें लेकर कई चीजों पर सवाल खड़े किए जा रहे थें.
ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14- रुबीना दिलाइक के सपोर्ट में आई काम्या पंजाबी , कही ये बात