नीतू सिंह का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने बेटे रणबीर कपूर के गाने घाघरा पर डांस करती नजर आ रही हैं. ऋषि कपूर के मौत के बाद से यह नीतू सिंह का पहला डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है डिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो रहे हैं. इस वीडियो में नीतू सिंह काफी ज्यादा खुश लग रही हैं.
फैंस इस वीडो को देखने के बाद लगातार नीतू सिंह से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या आप इसलिए डांस सीख रही हैं क्योंकि आप रणबीर और आलिया के शादी में डांस करना चाह रही हैं. बता दें कि रणबीर और आलिया काफी लंबे वक्त से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं. खबर यह भी आ रही है कि वह दोनों जल्द ही एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसलिए इस वीडियो को रणबीर आलिया के शादी से भी जोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Naagin 5- शरद मल्होत्रा की जगह लेंगे धीरज धूपर, सुरभि के साथ करेंगे रोमांस
बता दें रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर की कुछ महीनों पहले ही मृत्यु हुई है जिसके बाद से उनका पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ था. ऋषि कपूर काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थें. जिस वजह से उनका इलाज काफी समय तक विदेश में भी चला था.
ये भी पढ़ें- ‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस हुई कोरोना का शिकार , सोशल मीडिया पर कही ये बात
जहां उनसे मिलने रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद से इनके रिश्ते पर मोहर लगा दी गई थी.
विदेश से इलाज कराकर वापस आने के बाद ऋषि कपूर पूरी तरह से बडल चुके थें. उनका चेहरा भी चेंज हो गया था. खैर ऋषि कपूर अपने एकलौते बेटे रणबीर कपूर की शादी को देखना चाहते थें. इसलिए रणबीर और आलिया की शादी इस साल के आखिरी में रखी गई थी.
ये भी पढ़ें- इस बॉलीवुड फिल्म से डेब्यू करेंगी सुष्मिता सेन की बेटी, फैंस हुए खुश
ऋषि कपूर का यह सपना अधूरा रह गया . इस बात का दुख पूरे कपूर परिवार को है.