सलमान खान का सबसे ज्यादा चर्चित शो बिग बॉस 14 का आगाज हो चुका है. इस शो को शुरू हुए कुछ दिन भी हो गए इसके बाद से अब इस शो में विवाद होने और कंटेस्टेंट अपनी- अपनी बातों को रखने लगे हैं. इस विवादित शो में बीते दिनों रुबीना दिलाइक की एक कही हुई बात उनपर भी भारी पड़ जाएगी यह उन्हें बिल्कुल भी पता नहीं था.
दरअसल, रुबीना रोज मिलने वाली 7 चीजों की प्रक्रिया में बदलाव चाह रही थीं. रुबीना ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि सलवार सूट और चुन्नी एक साथ ही पहने जाते हैं. इस पर शो में बतौर सीनियर्स सदस्य के रूप में हिस्सा ले चुकी हिना खान उनसे नाराज हो गई.
ये भी पढ़ें- नीतू सिंह ने घाघरा सॉन्ग पर लगाया ठुमका,फैंस बोले रणबीर आलिया के
Rubina was talking sense about the number of items, n i completely agree with her but logon ki ego ko yeh baat hazam nahi hui aur ho gaya saara ghar uske khilaaf. Welldone @RubiDilaik #BigBoss14 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 9, 2020
और दो जूतों को अलग- अलग करने का फरमान जारी कर दिया. जिससे सभी घर वाले भड़क गए औऱ रुबीना दिलाइक घर वालों के निशाने पर आ गई. अब भले ही घर वाले रुबीना दिलाइक को जमकर कोस रहे हो लेकिन उनकी दोस्त काम्या पंजाबी उनके सपोर्ट में उतर आई हैं.
ये भी पढ़ें- Naagin 5- शरद मल्होत्रा की जगह लेंगे धीरज धूपर, सुरभि के साथ करेंगे रोमांस
उन्होंने रुबीना को सपोर्ट करते हुए लिखा है कि रुबीना आइटम्स पर समझदारी से काम कर रही थी. लेकिन कुछ लोगों का इगो क्लेश हो गया शबाश रुबीना मैं तुम्हारे साथ हूं.