कोरोना वायरस के कहर में भी टीवी के सितारे काम करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. इस दौरान मशहूर सारियल नागिन 4 के सेट से कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैंय यह आखिरी दिन की है जब शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग हो रही थी.

फैंस इस वीडियो और फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में रश्मि देसाई हमेशा की तरह हॉट लुक में नजर आ रही हैं तो वही निया शर्मा इमोशन नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह सुसाइड मामले में गलत साबित होने पर कंगना उठाएगी ये बड़ा कदम, पढ़ें खबर

वहीं कई तस्वीर में विजेन्द्र कुमेरिया के साथ नई नवेली दुल्हन की तरह पोज देती नजर आ रही हैं.

निया शर्मा ऑनस्कीन मां सुप्रिया शर्मा शूटिंग में व्यस्त नजग आ रही हैं. विजेन्द्र कुमेरिया सूटबूट में नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर सुप्रिया शर्मा यानि की निया शर्मा की ऑनस्क्रीन मां की वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में वह खूब फूट-फूट कर रो रही हैं.  यह वीडियो शो के आखिरी दिन की है. जिसमें वह बहुत ज्यादा इमोशनल नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Bye Bye, Swara Maa?❤ #NaaginBhagyaKaZehrilaKhel #Naagin4 #Swara #ByeBye @niasharma90 @supriyarshukla

A post shared by ? ? ? ? ? ? ? ? ? ? (@naaginians) on

वहीं निया शर्मा भी उन्हें देखकर रोना शुरू कर दी. उन्होंने वीडियो में कहा भी है कि मैं आपको देखकर इमोशनल हो गई हूं. समझ नहीं आ रहा है क्या करुं.

ये भी पढ़ें-मुंबई छोड़ पहाड़ों में टाइम बिता रही हैं ‘किन्नर बहू’ रुबीना दिलाइक, शूटिंग करने से किया इंकार

दरअसल, इस बात का खुलासा कुछ महीने पहले ही एकता कपूर ने कर दिया था कि अब नागिन 4 को बंद करके नागिन 5 को लॉच किया जाएगा.

जिसके बाद से लोग लगातार इस बात का कयास लगा रहे थे कि आखिर कौन होगा . फैंस को इस बात को जानने की बहुत ज्यादा इच्छुत थें.

ये भी पढ़ें-कसौटी जिंदगी 2′: क्या सच में अनुराग को बर्बाद करने के लिए लौटी है प्रेरणा? देखें Promo

वैसे नागिन सीरियल्स के कई पार्टस आ गए है सभी को फैंस ने खूब पसंद किया है. नागिन सीरियल्स में हमेशा कुछ नया मोड़ आते रहता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...