बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिह राजपूत के जाने बाद सिनेमा जगत में लगातार नेपोटिज्म को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस लिस्ट में पहला नाम कंगना रनौत का आता है जो सुशांत के मौत के पहले दिन से ही इसे आत्महत्या न बताकर साजिश कह रही हैं.

कंगना अपने कई वीडियोज के जरिए बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव की पोल खोल रही हैं. एक वीडियो में तो उन्होंने खुलकर कहा था कि बॉलीवुड का गैंग सुशांत को काम नहीं करने दिया. जिस वजह से सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन के शिकार हो गए.

सुशांत के मौत को करीब एक महीने से ज्यादा समय हो गया है लेकिन आज भी कंगना अपनी बातों पर अड़ी हुई हैं. कंगना आज भी यहीं कह रही है कि सुशांत मरा नहीं उसे मारा गया है.

ये भी पढ़ें-मुंबई छोड़ पहाड़ों में टाइम बिता रही हैं ‘किन्नर बहू’ रुबीना दिलाइक, शूटिंग करने से किया इंकार

 

कंगना रनौत ने हाल ही में रिपब्लिक भारत को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में अगर मैं गलत साबित हुई तो मैं अपना पद्मश्री वापस ले लूंगी.

कंगना ने कहा है कि मैं सुशांत मामले में महाराष्ट्र पुलिस भी सही से करवाई नहीं कर रही है.

ये भी पढ़ें-कसौटी जिंदगी 2′: क्या सच में अनुराग को बर्बाद करने के लिए लौटी है प्रेरणा? देखें Promo

इस इंटरव्यू में कंगना ने बात करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस मेरा बयान दर्ज करना चाहती है अगर वह चाहे तो कर ले मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मैं इस समय मनाली में हूं आप किसी को भी भेज कर मेरा बयान दर्ज करवा लें.

 

View this post on Instagram

 

“We have to stand together, unite, and collectively fight this war against China!” #अब_चीनी_बंद

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

अगर मैं बार- बार एक ही बात को कह रही हूं तो इसके पीछे कोई बात जरूर होगा. अगर मैं अपने बयान को सही साबित नहीं कर सकी तो मैं अपना पद्मश्री वापस कर दूंगी.

मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में महेश भट्ट , आलिया भट्ट, आदित्या चोपड़ा और करण जौहर से पूछताछ क्यों नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें-सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को मिली रेप और मर्डर की धमकी, साइबर

अगर पुलिस छानबीन कर रही है तो इन लोगों के बयान भी दर्ज हो जानें चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...