कोरोना महामारी की वजह से हर कोई खुद को सेफ रखना चाहता है. ऐसे में टीवी इंटस्ट्री की मशहूर अदाकारा रुबिना दिलाइक भी अपने गांव पर खूब मस्ती कर रही हैं. रुबिना हर रोज का अपडेट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. जिससे फैंस के लाइक और कमेंट आते रह रहे हैं.
बता दें अदाकारा रुबिना दिलाइक इन दिनों प्राकृति में समय बीता यानी पहाड़ पर अपने गांव गई हैं . वह आए दिन नए-नए पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फैंस को रुबिना के तस्वीर का इंतजार रहता है.
दरअसल रुबिना अफने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव जानें का फैसला लिया है और इसी वजह से उन्होंने शूटिंग करने से मना भी किया है.
रुबिना अपने गांव में ताजे फल और सब्जी खा रही हैं जिसकी तस्वीर वह अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचा रही हैं.
ये भी पढ़ें-कसौटी जिंदगी 2′: क्या सच में अनुराग को बर्बाद करने के लिए लौटी है प्रेरणा?
एक तस्वीर में रुबिना अपने गांव में मूली तोड़ती नजर आ रही हैं. रुबिना की यह तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. गांव की हरियाली की तारीफ फैंस खूब कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के चलते अभी सारे काम बंद पड़े हैं. ऐसे में रुबिना दिलाइक भी मुंबई शहर से दूर अपने फैमली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. शायद ही ऐसा टाइम किसी के जीवन में बार- बार आता है जब वह अपने काम में व्यस्त रहने के साथ-साथ अपने फैमली को इतना टाइम देता है.