टीवी दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्वीज शो कौन बनगा करोड़पति 13वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है, इस साल के शो में कई नए तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने इस शो की शुरुआत बेहद ही ज्यादा गर्मजोशी के साथ किया है.
इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट ज्ञानराज बने जिन्होंने 3 लाख 20 हजार रूपये जीते, जिसके बाद से दूसरा नं डॉक्टर नेहा का आया जिन्होंने गेम को शानदार तरीके से खेला और 25 लाख रूपये तक पहुंच गई. लेकिन यहां आकर वह अटक गई और उन्होंने गेम को क्विट करना सही समझा.
नेहा अपने आखिरी सवाल के जवाब को लेकर काफी ज्यादा कन्फयूज थी, इसलिए उन्होंने रिस्क लेना सही नहीं समझा, और उन्होंने गेम को खत्म करने का फैसला लिया, वैसे नेेहा ने जीतनी देर भी खेला था, सही गेम था.
उस वक्त नेहा के पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी, शायद इसलिए नेहा ने गेम को क्विट करना ही सही समझा.
डॉ नेहा 12 लाख 50 हजार की धनराशी जीतकर वापस घर गई, इससे पहले हॉटसीट पर बैठे ज्ञानराज ने 12 लाख 50 हजार रूपया जीता था , लेकिन उनके एक गलत जवाब से उनके 6 लाख रूपये कम हो गए और वह 12 नहीं 6 लाख रूपये लेकर वापस घर आएं.
ये भी पढ़ें- Super Dancer 4 : सेट पर इमोशनल हुईं गीता कपूर, शिल्पा भी खुद को रोक
इस बार शो में कोरोना का प्रभाव देखते हुए आडियंस को सोशल डिस्टेंस के साथ बैठाया गया था, शो देखने वाले को साफ पता चल रहा था, कि शो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.